लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस 31 अक्तूबर को शहीद सुखदेव थापर ब्रिगेड एंटी टैरिरस्ट फ्रंट और शास्त्री सेवा सोसायटी संयुक्त रुप से हवन यज्ञ कर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेगी। फ्रंट अध्यक्ष अशोक थापर की अध्यक्षता में स्थानीय दरेसी रोड स्थित स्मारक में आयोजित समारोह में शास्त्री सेवा सोसायटी प्रमुख बब्बू वालिया सहित विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अशोक थापर ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में दृढ़ इरादों के साथ ब्लयू स्टार आप्रेशन जैसा फैसला लेकर अपनों के खिलाफ ही कारवाई का कड़वा घूंट पी कर देश की एकता व अंखडता की रक्षा की। और देश तोडऩे वाली ताकतों को मंसूबो को असफल करने की कीमत अपने प्राण न्यौछावर कर अदा की। थापर ने देश की जनता से आग्रह किया कि वह इंदिरा जी के बलिदान दिवस 31 अक्तूबर को अपने अपने घरों के बाहर दीप प्रजिज्वलत कर देश की पूर्व प्रधानमंत्री का मरणोपरंात आभार व्यक्त कर उनकी शहादत को नमन करें।
Previous Articleआस्ट्रेलिया और अमेरिका से भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी