Friday, May 9

बैंस ने आम आदमी पार्टी और अकाली दल पर पंजाब विधानसभा के पास किए गए कृषि बिलों को लेकर यू टर्न लेने का आरोप लगाकर जमकर निशाना साधा

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी और अकाली दल पर पंजाब विधानसभा के पास किए गए कृषि बिलों को लेकर यू टर्न लेने का आरोप लगाकर जमकर निशाना साधा है। जिन्होंने भाजपा दलित समाज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिमरजीत सिंह बैंस  ने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा में कृषि बिलों का पूरी तरह समर्थन करने वाले आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल बाद में पलट गए। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन तलाशने का प्रयास कर रही हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी दलित समाज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। बैंस ने कहा कि राज्यपाल की ओर से  सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभा की ओर से पास किए गए कृषि बिलों की कॉपी को लेने के वक्त अपनाए गए। कृषि बिलों को लेकर इनके रवैये इस बात का संकेत देते हैं कि वह इन बिलों को स्वीकार नहीं करेंगे।  इसी तरह किसानों की ओर से पकड़े गए बाहरी राज्यों से लाए धान के ट्रकों पर उन्होंने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com