लुधियाना (रिशव, आयुष)- वैष्णो शक्ति भजन मंडली चोडा बाजार वाले के महंत जतिन्द्र नंदा ने बताया कि महामाई के नवरात्रे शुरू हो गए हैं सारा देश कोविड-19 के काले दोर से गुजर रहा है बाजारों में भी रौनक खत्म हो गई है सारे व्यापार मदे की लपेट में आ चुके है इस दौर में भगवती जागरण या माता की चोकी कराने की सोच भी नहीं सकते इस लिए महंत नंदा जी ने सभी से आग्रह किया है जो परिवार चोकी या जागरण फ्री करवाना चाहता वो हमसे संपर्क कर सकता है मोबाइल नं 95014 24990 # 9217768958 # महंत जतिन्द्र नंदा ( मुनादी चौडा बाजार वाले ) ।
Next Article पुलिस शहीदी सप्ताह पर कैंडल मार्च आयोजित