Friday, May 9

जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किए गए मंडल अध्यक्ष नियुक्त

  • 17 फरवरी 2021 को होने जा रही “एक शाम माँ सरस्वती के नाम” के कार्यक्रम में महानगर के सारे कलाकार होगे इकट्ठे : कुमार संजीव

लुधियाना ( रिशव,सचिन ) -जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से त्रिवेणी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल नजदीक जालंधर बाई पास चौक में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सोसायटी का विस्तार करते हुए मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा कि 17 फरवरी 2021 को “एक शाम माँ सरस्वती के नाम ” का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रचार
महानगर के सभी कलाकार कर रहे हैं डॉ सुशील सूद संदीप साबर अमित धर्मकोटी दीपक गोगना रितेश कपूर सोनू कतयाल लाडी बाबा प्रेम नंदा आकाश संजय वर्मा सूफ़ी बलविंदर हरीश ज़ख्मी बबलू दिलदार संतु शर्मा रवि शर्मा आदि उपस्थित थे महंत सुनील रावत ने आये हुए कलाकारों का धन्यवाद किया ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com