Friday, May 9

व्यापारी सरकार की रीड की हड्डी है उनकी समस्याओ के हल के लिए केंद्र सरकार से मीटिंग जल्द: तरुण चुघ

  • पंजाब सरकार ने सी एल यू मुद्दे व वैट नोटिसों को लेकर व्यापारियों को तंग करना बंद ना किया तो जल्द ही सड़कों पर उतरेगा व्यापारी :सुनील मेहरा

लुधियाना,(संजय मिका )-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस माता रानी चौक मंडल कार्यालय में राज्य महासचिव सुनील मेहरा राज्य सचिव महेंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में की गई इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा पंजाब सरकार व्यापारियों की हितेशी नहीं है क्योंकि करोना के कारण पहले ही व्यापार संकट में है । पंजाब का व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका है 50% के करीब लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं व व्यापारियों के पास अपने वर्करों को देने, बैंकों की किस्तें देने के लिए भी पैसे नहीं है परंतु पंजाब सरकार इस आपदा की घड़ी में व्यापारियों का साथ देने की बजाय उनको तबाह करने पर तुली है वो वैट के 2012 से लेकर 2017 तक के नोटिस भेज कर उनको तंग कर रही है जबकि व्यापारी प्रदेश की रीड की हड्डी होती है।व्यापारियों द्वारा दिए टैक्स से ही सरकारे चलती हैं।अगर पंजाब सरकार ने व्यापारियों को तंग करना बंद ना किया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा ।जिसकी सारी जिम्मेवारी कैप्टन सरकार की होगी। पंजाब सरकार किसानों किसानों का साथ देने के लिए धरने,प्रदर्शन कर रही है और व्यापारियों को तंग कर सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है।मेहरा ने कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से फोन के माध्यम से बातचीत की गई ।जिसमें उनको केंद्र सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से इनकम टैक्स में बदलाव कर टी सी एस टैक्स लगाया गया है जिसमें 50 लाख से अधिक सेल पर बिल में ही टी सी एस इकट्ठा कर सरकार को जमा करा इसकी रिटर्न फाइल करनी है करोना ने मौजूदा समय में व्यापार का 26000 करोड़ का नुक़सान किया है। अगर सरकार स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देना चाहती है तो करोना के इस काले दौर में व्यापारियों की रक्षा के लिए इस नए बने कानून को अभी पेंडिंग रखे।इस पर तरुण चुग ने
मण्डल पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी एक मीटिंग उच्चधिकरियो से करवा कर इस समस्या का हल निकाला जायेगा।सचिव महेंद्र अग्रवाल ने कहा करोना आपदा के कारण व्यापार में मंदी की स्थिति बनी हुई है और पंजाब की इंडस्ट्री का इससे ना पूरा होने वाला नुकसान हुआ है और आने वाले समय में भी इंडस्ट्री की हालत लेबर की कमी के कारण सुधरने वाली दिखाई नहीं देती है। पंजाब के बड़ी संख्या में छोटे-बड़े यूनिट बंद हो जाने के कारण पंजाब की अर्थव्यवस्था को 85000 करोड़ का नुकसान सहना पड़ा है।जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह मक्कड़ ने कहा कि पंजाब सरकार ने सी एल यू के नाम पर व्यापारियों को तंग करना शुरू कर दिया है और लुधियाना के मेयर, कैबिनेट मंत्री और सांसद कुंभकरनी नींद सोए हुए हैं।अगर सरकार ने अपना फैसला वापस ना लिया और दुकानों को सील करना बंद ना किया तो व्यापारियों द्वारा इन को जगाने के लिए इन का घेराव किया जाएगा। कई बार व्यापारियों की ओर से लुधियाना के मेयर को इसके विरुद्ध मेमोरंडम भी दिया गया परंतु फिर भी मेयर द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।चेयरमैन पवन लहर ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यापारियों को सहूलियतें देने की घोषणा तो की।परंतु अफसरशाही के कहने पर उसे अमली जामा नहीं दिया।अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के व्यापार को बचाना चाहते है तो अफसरशाही की बात ना मानकर व्यापारियों से मीटिंग कर उनकी मुश्किलों का हल निकाले।वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अगर सरकार देश में स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देना चाहती है तो उसके लिए व्यापारियों को सस्ते लोन की सुविधा मुहैया करवाए।क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दी लोन की सुविधा बैंकों द्वारा विशेष व्यक्तियों को दी जा रही है इस लिए केंद्र सरकार व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर छोटे व्यापारियों को भी लोन की सुविधा उपलब्ध करवाए ताकि स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा मिल सके ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com