Friday, May 9

महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

  • महात्मा गांधी जी के विचार भारत की आत्मा : लीना टपारिया

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-महिला कांग्रेस लुधियाना ने गांधी जंयति पर अध्यक्ष लीना टपारिया की अध्यक्षता में स्थानीय माता रानी चौंक में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की स्र्वप्रथम साफ सफाई कर दूध से स्नान करवा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया वही देश के अन्नदाता किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी उनको शत-शत नमन किया । लीना टपारिया ने महात्मा गाधी राष्ट्रपिता के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे। उनका कहना था कि जो व्यक्ति अपने जीवन में अपने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता है, वह सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा होती है। कांग्रेस पार्टी के लिए तो महात्मा गांधी जी के विचार भारत की आत्मा है। उनके लिए प्रगति का अर्थ मनुष्य का समग्र विकास था। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होने कहा कि  उनकी ओर से दिया जय जवान जय किसान उनका नारा हम सबको इस कठिन समय में पहले से ज्यादा प्रेरणा देता है।  इस अवसर पर अरूणा टपारिया,अल्का मल्हौत्रा,मनीषा कपूर,रम्मी मूम,सीमा ढाड़ा,ज्योति मेहता,स्वीटी बांसल,राज खटक,सतोष जोए,राजविन्द्र कौर,गुरमीत कौर,मानसी आरती कालड़ा व अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com