Friday, May 9

आर टी आई ऐक्टिविस्ट ने वार्ड नंबर 84 में मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

लुधियाना,(रिशव,सचिन) -आरटीआई एक्टिविस्टस आफ भारत की तरफ से संस्था के प्रधान राजेश कोड़ा की अधक्षता में शहीद भगत सिंह के जन्म दिन पर वार्ड न 84 के पार्षद लाला सूरिंदेर अटवाल जी के दफतर छावनी मुहल्ला में मेडिकल केम्प लगाया गया। यहाँ पर डॉक्टर राजेश अरोड़ा व डॉक्टर रावत ने शुगर ओर बी॰पी॰ का टेस्ट फ्री में किया गया । आरटीआई के पंजाब प्रधान शेम्पी खुराना,मना सिंह नगर के प्रधान जसपाल सिंह ढल,भारत सरकार के मेम्बर मनोज चोहाँन ,शिव सेना समाजवादी के ज़िला चेयरमेन सुमित जयसवाल ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिन की सभी को बधाई देते हुए कहा की सभी युवायो को भगत सिंह के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए.इस मोके पर एस॰एच॰ओ॰ बिटन कुमार,बिट्टु नागपाल,दीपक वडेच ,सरबी गिल,दिनेश शर्मा,कमल जनागल,दीप सिंह मोजुद थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com