Thursday, March 13

साई लांडी शाह जी के जन्मदिन पर प्रसिद्ध सूफी गायक सरदार अली जी ने ऑनलाइन लाइव परफॉर्मेंस देकर लगाई हाज़िरी

लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना में शनिवार को प्रसिद्ध सूफी गायक सरदार अली जी की तरफ से साई लांडी शाह जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाइव परफॉर्मेंस दी गई पर इस बार कोविद 19 कोरोनरी वायरस की वजह से सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्मदिन मनाया गया गया।प्रसिद्ध सूफी गायक सरदार अली द्वारा लाइव परफॉर्मेंस देकर अपनी हाजिरी लगाई गई।उनके द्वारा क्वालिया ” यह कैसा जादू तूने निगाहें यार र किया,में बेक़रार न था तेनु बेक़रार किया”,”रब द शुक्र करा तेरे आऊं लिए लांडी साई”,”तू मेरा रब खा में दुःख सुख खोलना शर्मा रख ली यार नकोदर डोलना”,”कसम रब दी न रे पावा तेरे दीदार तो बिना”,” आदि  गाई गई।सरदार अली जी ने कहा कि सभी को बधाई देते हुए कहा कि साई जी ने कृपा की है वह आज कोविद 19 कोरोना महामारी के वजह से साई वाला मेला भी ऑनलाइन हुआ आज लांडी साई जी के जन्मदिन पर भी ऑनलाइन परफॉर्मेंस का मौका मिला और साई जी की विशेष कृपा रही कि साई जी ने अपने आने का प्रणाम दए दिया नकोदर दरबार भक्तो के लिए खोलकर।इसी तरह हम प्रार्थना करते लांडी साई जी से के वह जल्दी इस महामारी से दूर करे और दुबारा पहले की तरह मेला करने के रेहमत बरसे।इसी तरह समाज सेवक निशांत सूद द्वारा श्री दण्डी स्वामी रोड स्तिथ दरबार ख़्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह में माथा टेका और केक काटा गया और लंगर बांटा गया।इसी तरह श्री दण्डी स्वामी चौक राधे राधे पूजा भंडार में सूफी गायक सरदार अली द्वारा वहाँ भी केक काटा गया।।समाज सेवक निशांत सूद ने कहा कि साई लांडी शाह जी का सारा जीवन धर्म और इंसानियत को समर्पित किया।इसी तरह हम भी उनके द्वारा दिखाए हुए रास्ते को देखते हुए हम जरूरमंदो की मदद करते है और उन्हें सही रास्ता दिखाते है।अंत मे क्लब सदस्यों द्वारा सरदार अली जी को सन्मानित भी किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com