- इनकी देखभाल के लिए हर घर से वसूला जाता है काऊ सेस
लुधियाना ( संजय मिका)-विसलब्लोअर टीम के राजू शर्मा और सनी भारतीय ने हेल्पिंग हैंड क्लब के फाउंडर रमन गोयल जी एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से लोगों को काऊ सेस के बारे में जागरूक करने का एक प्रयास किया ।विसलब्लोअर राजू शर्मा ने कहा की लोग गौ वंश को को जब यह दूध देने के काबिल नहीं रहती और या किसी तरह के उपयोग के लिए नहीं रहते तो लोग इनको अंधेरी रातों में सड़कों पर छोड़ जाते हैं यह गौ वंश तो स्वयम डर डर के जीवन बिता रहा होता है घबराकर वाहनों से टकराता है कभी वाहन इनसे टकराते हैं यह भी दुर्घटना के शिकार होते हैं जबकि इनकी देखभाल के लिए हर घर से बिजली बिल के साथ टैक्स के रूप में काऊ सरकार द्वारा लिया जाता है परंतु उसका उपयोग शायद पूरी तरह गौवंश पर नहीं किया जाता और लोग अपनी जिम्मेदारी बिजली का बिल अदा करके या उन चीजों के साथ जिनके साथ काऊ सेस देना पड़ता है खरीद कर चुपचाप अपने घरों में बैठे रहते हैं वह सरकार को दोष देने के साथ-साथ इन बेजुबान जानवरों को भी दोष देते हैं इन बेजुबान गौवंश की आवाज को बुलंद करने के लिए विसलब्लोअर राजू शर्मा ने सनी भारतीय एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काऊ सेस के लिए सरकार पर कटाक्ष करते हुए गौवंश के गले में कुछ बैनर लिखकर डालें जो कि लोगों को काफी पसंद आए और लोगों ने इस प्रयास की काफी प्रशंसा की परंतु सिर्फ प्रशंसा कर देने से और एक प्रयास कर देने से यह समस्या हल नहीं होगी हम सब लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा ताकि इन बेजुबान गोवंश को सही जगह मिल सके जिससे इंसानियत का कर्तव्य पूरा हो सके l