Friday, May 9

वार्ड नं 57 हादसों के इंतजार में शिवाजी नगर की ये गालियां कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

  • तारे डालने से रोकने पर मोहल्ले वालो को ऊँची कंपनियों का देते हैं रोब

लुधियाना (संजय मिका)-वार्ड नं 57 के अंतर्गत आते शिवाजी नगर दुर्गा माता मंदिर वाली गली में लगे खंबे हादसों को न्योता दे रहे हैं मोहल्ला निवासियों का कहना है कि आए दिन कोई ना कोई कम्पनी वाला गली में आकर इस लगे खंबे के साथ तारो के बड़े बड़े गुच्छे बाँध जाता है जिनमें केवल वाले, नेट प्लस वाले, कनेक्ट वाले, एयरटेल वाले, जियो वाले इतना बड़ा ट्रांसफर लटका जाते हैं ज्यादा भार होने के कारण खंबा भी झुकने लगा है मोहल्ले वाले इनको रोकते हैं तो बड़ी बड़ी कंपनिया का रोब झाड़ते है मोहल्ला निवासियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से मांग की अगर समय रहते इसकी और ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि इस खंबे से विजली की तारे गुजरती है ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com