- सनातन धर्म गुरु पंडित अजय विशिष्ट ने मंत्र उच्चारण कर किया भजन रिलीज
लुधियाना (संजय मिका) -धार्मिक गायक कुमार संजीव का नया भजन ,,,यार निराला खाटू वाला ,,,साई लाडी शाह परिवार दरेसी के कार्यालय में सनातन धर्म गुरु पंडित अजय विशिष्ट जी की अध्यक्षता में विमोचन किया गया ,,,टी सीरीज कम्पनी द्वारा पेशकश ,,,,संगीत गगन सिद्धू लेखक रवि शर्मा दास वीडियो किया विजय पाहवा ने कहा कि धार्मिक गायक कुमार सजीव ने बहुत ही भाव से गाया भजन को ,,,,यार निराला खाटू वाला,,सनातन धर्म गुरु अजय वशिष्ठ ने मंत्र उच्चारण कर भजन रिलीज़ किया संदीप बजाज निटी ने कहा सनातन धर्म का ध्वज कुमार सजीव ने विदेशो की धरती पर फहराया लुधियाना की धरती को मान है ऐसे कलाकारों पर गगन चोपड़ा सुनील चोपड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर के के सुरी संजय थापर राकेश सोनी दविंदर सिंह रोहित मेहरा नवकार सीमित के प्रधान विनय जैन मोजूद रहे ।