Friday, May 9

अनलॉक 4.0 में पंजाब में जारी रहेगा वीकेंड व नाइट कर्फ्यू

लुधियाना (संजय मिका)-पंजाब में अनलॉक 4.0 में पंजाब में जारी रहेगा वीकेंड व नाइट कर्फ्यू ये नई गाइडलाइंस पंजाब के मुख्यमंत्री ने की जारी पंजाब में 30 सितंबर तक पुराने हुक्म ही लागू रहेगे रात का कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक शनिवार और रविवार को होगा पूर्ण बंद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में 50% स्टाफ आएगा विवाह में 30 और अंतिम संस्कार और भोग में 20 आदमी शामिल होगे हर तरह के इकठ्ठ पर होगी पाबंदी बसों में 50% सवारीया ही सफ़र कर सकेंगे कार में 3 लोगों से ज्यादा नहीं बेठ सकेंगे सभी दुकाने/बाजार 6,30 बजे बंद होना जरूरी शराब के ठेके भी 6.30 बजे तक बंद होगे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com