
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-श्री सिद्धपीठ दण्डी स्वामी जी का निर्वाण दिवस जो कि ऋषि पञ्चमी उत्सव बन गया है जो सिद्धपीठ दण्डी स्वामी लुधियाना के भक्तजन बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाते आ रहे है।जिसमें श्री यज्ञशाला में विद्वानों द्वारा शास्त्रोक्त मन्त्रो द्वारा चार दिन का पूजन हुआ उसके बाद भगवान शिव परिवार का पूजन,भगवान लक्ष्मी नारायण जी का पूजन, कलपवृक्ष का पूजन फिर श्री दण्डी स्वामी जी पूजन एवं अभिषेक हुआ। श्री महाराज जी को भोग लगाया गया। फिर उसके बाद ब्राह्मण भोज हुआ।इस बार यह पर्व मनाया तो गया ,यज्ञशाला में पूजन मंदिरों में पूजन और श्री महाराज जी का भी पूजन हुआ , पर जो उत्साह पहले होता था वो इस बार जनता की कमी खलती रही । कोरोना के कारण ,एवं सरकार के आदेशों के अनुरूप बड़े सादगी भरे ढंग से ये उत्सव मनाया गया । सभी भक्तजनों को मास्क एवम सेनिटाइजर हैंडवाश के लिए भी उपलब्ध करवाया गया और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया ।सभी भक्तजनों के श्री महाराज जी के दर्शन करने के बाद सभी को प्रशाद पैकिंग में दिया गया जो कि दोपहर 12–30 बजे से शाम 6–30 तक इसके बाद मन्दिर 6-30 बजे बन्द कर दिया गया ।प. राज कुमार शर्मा जी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी को जल्दी खत्म करें ताकि हम पहले की तरह श्री महाराज जी के खुले दर्शन एवं सभी त्योहार धूमधाम से मना सकें ।