Friday, May 9

गुरुनानक मोदीखाना चलाने वाले जिंदु पर हिन्दू समाज के भावनाएं आहत करने के आरोप-शिव सेना ने दी पुलिस में शिकायत

  • जिंदू जैसे लोग समाज सेवा की आड़ में किसी धर्म की खिल्ली उड़ाने से बाज आए-रितेश राजा

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल) -हिंदू धर्म में करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक श्री रामायण व मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम व अन्य देवी देवताओं के बारे में लुधियाना के कथित समाज सेवी बलजिंदर सिंह जिंदू द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल तथा खिल्ली उड़ाने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिव सेना पंजाब आक्रोश में है तथा इसका सख्त नोटिस लेते हुए पंजाब युथ चेयरमैन भानू प्रताप, रितेश राजा की अगुवाई में पुलिस के पास शिकायत कर दी गई है। प्रिंस शर्मा ,संदीप थापर ने कहा कि शिव सेना पंजाब सदैव सब धर्मो का सम्मान करती है तथा कभी किसी धर्म के खिलाफ एक शब्द नही बोला। हिंदू धर्म जो सबसे प्राचीन तथा सनातन धर्म है में किसी प्रकार से किसी भी धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल तो क्या ऐसा सोचना भी गुनाह मानता जाता है। पर इस सहनशीलता व मर्यादित व्यवहार से जिदुं जैसे कुछ लोगो को अभास होने लगता है कि शायद हिंदू कायर है। प्रिंस शर्मा व मोती भनोट ने कहा कि जिनको ऐसा लगता है तो शिव सेना पंजाब उनका भ्रम निकाल देगी,पर हमने अपनी सीमाए तय की है कि किसी भी धर्म को मामले में अनावशक दखल न दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सेना पंजाब किसी को भी अपने धर्म को लेकर अपमानजनक ट्प्पिणी या अभद्र भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नही देगी। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि बड़े प्रयासो के बाद पंजाब में अमन शांति बहाल हुई है तथा जिंदू जैसे लोग अपनी नासमझी के कारण इसमें खलल डालने का प्रयास कर रहे है। जिसको सहन नही किया जाएगा। उन्होंने सीपी लुधियाना से मांग की कि जिंदु के खिलाफ दी शिकायत पर बनती कानूनी कार्यवाही शीघ्र की जाए। अन्यथा शिव सेना पंजाब ऐसे तत्वों के खिलाफ संर्घष करने पर मजबूर होगी। अरविन्द वालिए , अजय मिश्रा ने जिंदू को भी चेतावनी दी कि समाज सेवा की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाने से बाज आए तांकि समाज में शांति बनी रहे। इस मौके पर गोरा थापर,मोती भनोट,अरविन्द वालिया,प्रिंस शर्मा,अजय मिश्रा, अनिल प्रेशर मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com