Friday, May 9

विसलब्लोअर टीम और हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ द्वारा दिया गया धरना हुआ सफल

  • विधायक पुत्र हरकरण सिह वैद ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर कूड़ा कर्कट के ढेर को हटवा दिया जाएगा

लुधियाना( संजय मिका ) विसलब्लोअर टीम और हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ द्वारा एम एल ए कुलदीप सिंह वैद जी के घर के बाहर गोविंद गोधाम मंदिर के पास पड़े कूड़ा करकट के ढेर को ना हटाए जाने के विरोध में रोष प्रकट के लिए 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक एक धरना दिया गया जिसमें विसलब्लोअर राजू शर्मा हेल्पिंग हैंड क्लब एनजीओ के रमन गोयल शशि भूषण राकेश सिंगला राकेश गुप्ता और सनी भारतीय इंद्र भारद्वाज जी ने हिस्सा लिया जो कि यह धरना सफल हुआ एमएलए कुलदीप सिंह जी वेद किसी काम के सिलसिले में बाहर थे इस धरने पर उनके पुत्र हरकरण सिंह वैद जी ने आकर मांग पत्र को लिया और आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर अंदर गोविंद गोदाम मंदिर के पास पड़े कूड़ा करकट के ढेर को हटवा दिया जाएगा और आश्वासन देने के बाद वहां से धरना हटा लिया गया । एक महीने तक चली इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विसलब्लोअर राजू शर्मा ने और हेल्पिंग हेल्थ क्लब एनजीओ के रमन गोयल जी ने सभी साथियों का दिल से धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com