- 500 वर्ष बाद फिर से मंदिर का नवनिर्माण सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए गर्व की बात : राकेश बजाज
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना आल मोचपुरा बाजार एसोसिएशन ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर खुशियों का इजहार करते हुए लड्डू बांटे। एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश बजाज की अध्यक्षता में एकित्रत हुए एसोसिएशन सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर राम जन्मभूमि के पुर्ननिर्माण की बधाईयां दी। इस अवसर पर ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष प्रवीण बजाज और मोचपुरा बाजार एसोसिएशन से रतन लाल गर्ग विशेष तौर पर शामिल हुए। राकेश बजाज ने मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास की बधाई जनसमूह को देते हुए कहा कि करीब 500 वर्ष बाद फिर से मंदिर का नवनिर्माण सनातन धर्म के अनुयायियों के गर्व की बात है। उन्होने कहा एसोसिएशन तम-मन-धन से मंदिर निर्माण में योगदान देगी। वहीं एसोसिएशन के सदस्य कोरोना संकट के समापन पर स्वयं अयोध्या जाकर सेवा करेंगे। इस अवसर पर संजय कवातड़ा,रमन मल्हौत्रा,पुनीत मिगलानी,अमित कपूर,अंकुर कालिया,परम सिंह,प्रमोद कपूर,सन्नी बांसल वरिन्द्र कपूर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।