- 100 वीं संध्या चौंकी के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन
- मन्दिर प्रांगण में विश्व कल्याण के लिए किया गया हवन यज्ञ
लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रातः मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित राम जी,पंडित विश्राम राम जी,पंडित संजय जी,पंडित सुरेश जी द्वारा श्रंखलाबद्व हवन यज्ञ कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई ।हवन यज्ञ का आयोजन मन्दिर प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया गया।मंगलवार के चलते पवित्र सिद्व दरबार में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुई श्री बालाजी दरबार में हाजिरी लगाई।इस अवसर पर सोशल साइट पर संध्या चौंकी का आयोजन किया गया और 100 संध्या चौंकी पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजनांदगांव छतीसगढ़ के प्रसिद्व भजन गायक गणेश मिश्रा द्वारा अपने परिवार के सहयोग से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसका सीधा प्रसारण फेसबुक पर मन्दिर के पेज,सेवादार अनुज मदान की आईडी पर किया गया।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सुंदरकांड पाठ करने वाला उसका स्मरण करने वाला भक्त सदैव सुखी रहता है और उन भक्तों में आत्मबल की वृद्धि होती है जो सुंदरकांड पाठ का स्मरण करते है।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि काली रात के बाद सुनहरी किरणों के साथ दिन चढ़ता है उसी प्रकार संकट की ये वेला का अंत भी जरूर होगा।सेवादार अनुज मदान ने सभी भक्तों से सोशल साईट पर लाइव संध्या चौंकी के साथ जुड़ कर प्रभु सिमरन करने की अपील की।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सुंदरकांड पाठ के दौरान उन्हें अमेरिका से भजन गायिका आशा खन्ना,आस्ट्रेलिया से गीता शर्मा,दुबई से प्रभ भजन गायक और सिंदूरी माँ दरबार से प्रफुल जी के बधाई सन्देश आये है और कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई सन्ध्या चौंकी के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार विश्व के कोने कोने में पहुंच रहा है।