Friday, May 9

एडवोकेट इंद्रजीत को लगाया गया मालवा जोन का पंजाब का इंचार्ज जल्द पंजाब भर में बड़ी तादाद पर होंगी नियुक्तियां: राजीव कुमार लवली

लुधियाना,(संजय मिंका,विशाल)-लुधियाना  में  आजाद समाज पार्टी की अहम बैठक हुई जिसकी अगुवाई पंजाब राजनीतिक मामलों के इंचार्ज और पूर्व विधायक शिंगारा राम सुंगड़ा और पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली की अगुवाई में हुई, बैठक में अहम फैसला लेते हुए एडवोकेट इंद्रजीत सिंह को मालवा जॉन का इंचार्ज बनाया गया साथ ही फैसला लिया गया के आने वाले दिनों में पार्टी के विस्तार के लिए जल्द बड़े स्तर पर नियुक्तियां की जाएंगी, इस दौरान बैठक में पंजाब के मौजूदा मुद्दों को लेकर विचार विमर्श भी हुआ.
बैठक की अगुवाई करते हुए पूर्व विधायक और आजाद समाज पार्टी के राजनीतिक मामलों के इंचार्ज शिंगारा राम सुंगडा और पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली ने कहा कि आजाद समाज पार्टी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ जोर-शोर से हिस्सा लेगी उल्टा चुनाव में बड़ी लीड हासिल करके जीत भी दर्ज करेगी ताकि पंजाब के लोगों को बेहतर प्रशासन और समाज मुहैया करवाया जा सके, उन्होंने कहा कि पंजाब की रिवायती पार्टियों को पंजाब से मुक्त करवाना आजाद समाज पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।इस अवसर पर एडवोकेट इंद्रजीत ने उनको मालवा जोन का इंचार्ज बनाए जाने पर पार्टी नेताओं का विशेष धन्यवाद किया और कहां की उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उसको जी जान से निभाएंगे और आने वाले वक्त में पार्टी के विस्तार के लिए बड़ी तादाद में नियुक्तियां करवाएंगे. इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के राजनीतिक मामलों के पंजाब इंचार्ज शिंगारा राम सुंगडा, आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली, डॉ रविंदर सरोए, डॉ इंद्रजीत, अरुण भट्टी, हरमेश सरपंच, तालिब खान, बिंडर ईएसआई, बाबा सुखपाल सिंह खेड़ी, हरपिंदर कनुके, तीरथ समरा पार्टी के अन्य लीडर वर्कर और मेंबर भी मौजूद रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com