Thursday, March 13

कोरोना वायरस के चलते जिन समाज सेवको ने सेवा की है उनका होसला बढाना हमारा कर्तव्य : जस्पाल सिंह ढल

लुधियाना,(संजय मिंका)- कोरोना वायरस के चलते जिन लोगो ने आपनी जान जोखिम में डालकर जरुरतमंद परिवारो को लंगर पहुँचाया सुखा राशन पहुँचाया उन समाज सेवको को हम सैल्युट करते हैं इस कड़ी के तहत भाई मन्ना सिंह के प्रधान जस्पाल सिंह ढल ने समाज सेवक अशोक नागपाल को उनके किये गये लोक भलाई कार्य के लिए अपने मुख्य दफतर छावनी मोहल्ला मे सरोपा डाल कर सम्मानित किया गया प्रधान ढल ने कहा कि एसे समारोह हर वार्ड स्तर पर होने चाहिए ताकि समाज सेवको का होसला बढाया जा सके इस अबसर पर राजेश मट्टू, चरणप्रीत रिम्पा, विकी रहिल, काका, सरबी गिल ,आदि उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com