लुधियाना,(संजय मिंका)- कोरोना वायरस के चलते जिन लोगो ने आपनी जान जोखिम में डालकर जरुरतमंद परिवारो को लंगर पहुँचाया सुखा राशन पहुँचाया उन समाज सेवको को हम सैल्युट करते हैं इस कड़ी के तहत भाई मन्ना सिंह के प्रधान जस्पाल सिंह ढल ने समाज सेवक अशोक नागपाल को उनके किये गये लोक भलाई कार्य के लिए अपने मुख्य दफतर छावनी मोहल्ला मे सरोपा डाल कर सम्मानित किया गया प्रधान ढल ने कहा कि एसे समारोह हर वार्ड स्तर पर होने चाहिए ताकि समाज सेवको का होसला बढाया जा सके इस अबसर पर राजेश मट्टू, चरणप्रीत रिम्पा, विकी रहिल, काका, सरबी गिल ,आदि उपस्थित हुए ।
Previous Articleपेट्रोल, डीजल की बड़ी कीमतों और नील कार्ड रद्द करने के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल ने किया विरोध प्र्दशन
Next Article 522 ACTIVE PATIENTS IN DISTRICT LUDHIANA AT PRESENT