Monday, December 8

बड़े किस्मत वाले होते है वह लोग जिनको भोलेनाथ की सेवा करने का मौक़ा मिलता है – सुनील मेहरा          

लुधियाना (संजय मिंका)शिवरात्रि महोत्सव कमेटी रजि की तरफ से 14 फरवरी 2026 को निकाली जाने वाली 39 वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में मीटिंग का आयोजन बिंद्रावन रोड सिंडिकेट वाली गली स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में हरीश सग्गड़ और डॉक्टर एम एस चौहान की अध्यक्षता में किया गया | इस मीटिंग का शुभारंभ शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला मंडली द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजनों के गुणगान के साथ किया गया | जिसमें सुभाष सेठी , राजिंद्र टिंकी , राजिंद्र शर्मा , हरीश ग्रोवर , सरोज वर्मा , पिंकी सोहल , मंजू ग्रोवर और प्रीति शर्मा द्वारा किया गया | इस मौके संस्था के चेयरमैन सुनील मेहरा , संजय गुप्ता और प्रवीन शर्मा ने मीटिंग में शामिल सभी शिव भक्तों का स्वागत किया और कहा कि भगवान भोलेनाथ शिव जो है हमें सत्यम , शिवम और सुंदरम के मार्ग पर चलने , माया से मुक्ति पाने और आंतरिक शांति व संयम बनाए रखने की शिक्षा देते हैं | बड़े किस्मत वाले होते है वह लोग जिनको भोलेनाथ की सेवा करने का मौक़ा मिलता है | पिछले 38 सालों से भगवान भोलेनाथ की यात्रा इस महानगर में उसकी कृपा से सभी मिलकर निकाल रहे है | इस बार यह 39 वी शोभा यात्रा 14 फरवरी दिन शनिवार को गऊघाट मंदिर से घाटी मोहल्ला , राम शरणम से होती हुई दरेसी ग्राउंड पहुंचेगी | यही से शाम को बैंड बाजो के साथ यह यात्रा वही शहर के विभन्न मार्गो से होते हुए देर रात को प्राचीन संगला वाला शिवाला पहुंचेगी | जगह जगह लंगर भंडारे और भगवान भोलेनाथ की महाआरती करके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे | भोलेनाथ के रथ के आगे सेवक शाम सूरी और महेश दत्त शर्मा जी हजारों साथियों के साथ भोलेनाथ की यात्रा लेकर चलते है | भगवान भोलेनाथ के रथ को देखने के लिए चार पांच लाख लोग भगवान गणेश जी , माँ काली का रथ और बाला जी महाराज का रथ के दर्शन करने के लिए आते है | इस अवसर पर चेयरमैन सुनील मेहरा , प्रधान संजय गुप्ता , पवन शर्मा , प्रवीण शर्मा , गुलशन टंडन , डिप्टी कपूर , रजनीश गुप्ता , एडवोकेट मुनीश आहूजा , ब्रिज मोहन महंत , वशिष्ठ कुमार काला , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , हरिंद्र सिंह ठाकुर , पवन मल्होत्रा , रमेश महाजन , विनोद कुमार , अनुभव कुमार , मुकेश गौतम , रिशु आर आर साभी , राहुल कुमार , राकेश कुमार , नितिन राजपूत , चेतन कुमार , सौरभ कुमार , आशू , अवनीश , माणिक , सन्नी , तीक्षण मेहता , समीर , सुरिन्द्र , शामलाल सूरी , पंडित बाबूराम भारद्वाज , बलराम भारद्वाज , रिंकू तांगड़ी , नीरज बिरला , मानव गुप्ता , राजेश कुमार , योगेश कुमार , संजय सूद , आदि उपस्थित थे | 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com