Wednesday, October 29

लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आंतकियो को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय कदम :शिवसेना हिंदुस्तान

लुधियाना, (संजय मिंका )गत दिवस लुधियाना पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड सहित तीन आतंकियों को गिरफ्तार करना बहुत ही सराहनीय है इन विचारों का प्रगटावा शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब कृष्ण शर्मा कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष संजीव देव उपाध्यक्ष पंजाब मनी शेरा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में किया। उपरोक्त नेताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते आतंकियों को गिरफ्तार कर हैंड ग्रेनेड बरामद करके लुधियाना पुलिस ने किसी बड़ी अनहोनी घटना को टाल दिया जिसके लिए पुलिस कमिश्नर साहब बधाई के पात्र हैं। लेकिन इनके दो साथियों का न पकड़े जाना चिंता का विषय है उपरोक्त नेताओं ने पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरों की बढ़ती हुई गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज आम नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर है।उपरोक्त नेताओं ने पंजाब सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर उनके प्रति सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि अपराधियों के मनों में कानून और पुलिस का खौफ पैदा हो।आज के इस अवसर पर नरेन्द्र भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष मज़दूर सेना,पप्पी महाजन जिला अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट सेना, सोनू हीर उपचेयरमैन युवा सेना देवेन्द्र भगरिया आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com