Thursday, December 4

भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन

लुधियाना(संजय मिंका) भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी रजि 413 द्वारा नाली मोहल्ला दीपक सिनेमा रोड पर करुणा सागर भगवान वाल्मीकि जी महाराज के पावन प्रगट दिवस पर विशाल सत्संग एवं लंगर का आयोजन किया गया । यह समारोह प्रधान मनदीप मूंग लाड़ी , वाइस चेयरमैन राजिंद्र सहोता , कैशियर वीर मुकेश बेदी और जनरल सेक्ट्री वीर सुनील हंस द्वारा किया गया । इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा जी के सुपुत्र अमन बग्गा , गौरव बग्गा , कामगार बॉबी शर्मा और वीर देवराज असुर उपस्थित हुए । इस समारोह में भगवान वाल्मीकि जी के भजनों का गुणगान मैंडी संधू एंड पार्टी द्वारा किया गया । इसमें ए सी मार्केट एसोसिएशन , विमल सहोता , सोसाइटी प्लाजा एसोसिएशन , ग्रैंड प्लाजा एसोसिएशन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सहयोग किया । इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि धर्मशाला व मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य विकास बालू , मनदीप मूंग , विजय हंस , मनी मूंग , विक्रम गिल विक्की , सुरेंद्र हंस , नीरज मूंग , रिंकू नाहर , शिव पासी , संजीव लल्ली , सुधीर मूंग , विक्की खान , लक्की सहोता ,  राजेंद्र सहोता बोबा , करण सहोता , गोपी भुम्बक , विशाल सहोता , अरुण मूंग , मैडी मूंग , प्रदीप गिल , साहिल भुम्बक , गोलू बग्गन और सुनील कुमार मैछी आदि उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com