Friday, August 8

श्री गोविंद गोधाम एवं गौशाला में जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त को महा अभिषेक रात्रि 12:00 बजे

 लुधियाना (संजय मिंका) श्री गोविंद गौधाम एवं गौशाला में जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । यह जानकारी सुंदर दास धमीजा , अशोक धवन और मनोहर वर्मा ने दी । इन्होंने बताया कि जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में शहर के सभी गण मान्य , राजनीतिक सामाजिक और व्यापारिक प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं । जन्माष्टमी उत्सव का त्यौहार मनाने के लिए श्री गोविंद  गौधाम ट्रस्ट द्वारा श्री राधा गोविंद जन्माष्टमी महोत्सव कमेटी का गठन किया गया है । इस कमेटी में राज अरोड़ा , अनिल अग्रवाल , राकेश गभीर , नरेश गर्ग मिंटू , योगेश जिंदल , राजन सिंगला , जितेंद्र जैन , अंकित भाटिया और अशोक गुप्ता सभी परिवारों सहित मिलकर भगवान का महा अभिषेक और महा आरती करेंगे । इस जन्माष्टमी महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक जतिन मेहरा , आदित्य भैया और राजन बाली ठाकुर जी का महा संकीर्तन साय 6 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक किया जाएगा । इस अवसर पर गोविंद गौधाम से प्रमोद दीवान , राज गोयल , बसंत कुमार , अश्वनी ग्रोवर , पंडित राजकुमार शर्मा , सुभाष जिंदल , डॉ अश्विनी गुप्ता , दीपक जैन , अनूप सग्गड़ और सोनी वालिया आदि उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com