Tuesday, July 29

गोसेवा को राधा कृष्ण के प्रति भक्ति व्यक्त करने का एक आसान तरीका है  : सुंदर दास धामीजा                           

लुधियाना(संजय मिंका) गोसेवा को राधा कृष्ण के प्रति भक्ति व्यक्त करने का एक तरीका माना जाता है | हरियाली तीज सावन के महीने में शुकल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है | उपरोक्त शब्दों का प्रकटावा श्री गोविंद गोधाम के सुंदरदास धमीजा , अशोक धवन और मनोहर वर्मा ने गौ सेवको के साथ कहे । उन्होंने कहा कि गोविंद गोधाम में गौमाता की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है | 27 जुलाई दिन रविवार को होने वाले हरियाली तीज समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है । इस दिन ठाकुर जी के भजनों का गुणगान निकुंज कामरा एवं आरूषी गंभीर द्वारा किया जाएगा । सभी श्रद्धालुओं में इस त्यौहार के प्रति बहुत उत्साह पाया जा रहा है | सभी सेवक अपनी अपनी सेवा के अधिकार लेने में लगे हुए है | इस मौके गोविंद गोधाम ट्रस्ट एवं सेवक बसंत कुमार , अनूप सग्गड़ , प्रमोद दीवान , राज गोयल , अश्वनी ग्रोवर , पंडित राज कुमार शर्मा , डॉ अश्विनी गुप्ता , दीपक जैन , सुभाष जिंदल और सेवक सोनी वालिया ने कहा कि गोधाम में हरियाली तीज माता पार्वती के भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए किये गए कठोर तप का स्मरण कराता है | इस दौरान श्री बाँके बिहारी सेवा परिवार के सुरिन्द्र गर्ग , डिम्पी गर्ग , पार्षद रोहित सिक्का , पूर्व पार्षद एनी सिक्का , डॉक्टर ज्योति कथूरिया , अशोक जिंदल , आम आदमी पार्टी हैबोवाल से इंचार्ज मनीषा कपूर , भारतीय जनता पार्टी से राशि अग्रवाल , झरना धमीजा , शरणजीत आहलुवालिया , इंदु धवन , अनीता अरोड़ा , रश्मि गुलाटी और एडवोकेट लविशा ग्रोवर आदि ने समर्पित भाव से हरियाली तीज पर्व के सेवा अधिकार प्राप्त किए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com