लुधियाना (संजय मिंका , विशाल ) नीम वाला चौक स्थित श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर में 23 वे विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है | इस गणपति महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भगवान गणपति जी का गुणगान किया जा रहा है। इस भजन संध्या में सर्वप्रथम पंडित विजय शर्मा द्वारा विधिपूर्वक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजन करवाया गया | इस भजन संध्या में गिरीश गुप्ता परिवार,बिट्टू गुंबर,मिंटू शर्मा,विकास पराशर,राजीव टंडन,चंद्र कालरा,बॉबी मित्तल,अरुण शर्मा,अजय नैय्यर टेंकी,बिंदु हनी वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुये ! इस मौके कमेटी के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।इसके साथ जॉनी महेंद्रु ने बताया कि बप्पा गणपति जी का आज विसर्जन किया जाएगा | इस मौके मंदिर के सरपरस्त हरकेश गुप्ता,हरकेश मित्तल,प्रधान जॉनी महेंद्रु,मनजिंदर सिंह बब्बू,ललित टंडन,नीरू मित्तल,हितेश जग्गी,अनिल शर्मा,जे के डावर,नरेश ठुकराल,अजय बत्रा,सपना महेंद्रु,राजेंद्र बब्बी,अजय ओबराय,राजा चौहान,राजेश कुमार,मोहित कपूर,सन्नी कपूर,रितु जोहर,विनोद जोहर,सोनू भारद्वाज,यामिनी भारद्वाज उपस्थित हुये !
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन