लुधियाना (संजय मिंका) वाने खाटू वाले सेवा समिति और प्राचीन श्री वैष्णो देवी मंदिर हाथी वाला प्रेम नगर कमेटी द्वारा बारवा विशाल श्री खाटू श्याम जी का मासिक संकीर्तन बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! जिसमें सर्वप्रथम आदरणीय पंडित महेश शास्त्री और पंडित रिशव ने मुख्या सेवादार शाम पलटा , राम पलटा और समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पूजा करवाई ! इस मौके राम पलटा , श्याम पलटा , जसबीर सिंह कालड़ा , संजीव विक्की , अशोक मग्गो , मनी बजाज , ओंकार कलसी , रुपिंदर सिंह , अजय बिंद्रा , कमल बिल्ला , जसबीर बेदी , राजीव बाली , राजकुमार और उत्तम ने श्याम बाबा जी का सुन्दर फूल कलियों से भव्य शृंगार किया ! इसमें धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया | आये हुये सभी मुख्या मेहमानों को सन्मानित भी किया गया ! इस मौके श्याम बाबा जी के भजनों का गुणगान कोमल यादव द्वारा किया गया ! इस मौके ने भजन हारा हूँ बाबा पर मुझे तुझ पे भरोसा है जीतूँगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है आदि भजन गाकर सभी भगतजनों को नाचने पर मजबूर कर दिया !संकीर्तन की समाप्ति पर दीवाने खाटू वाले सेवा समिति की ओर से श्याम बाबा की महा आरती की गयी | इसके पश्चात सभी श्याम प्रेमियों को प्रशाद बाँटा गया और लंगर का भी आयोजन किया गया ! इस मौके पर प्रमोद कुमार , दिनेश कुमार भोला , बनवारी लाल , नरेश गोयल , मिथिलेश कुमार , कृष्ण खत्री , सुरेंद्र कुमार , ललित गेहलोत आदि मौजूद थे !
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन