Sunday, May 11

एपेक्स इंडिया डिस्टिक 5 के डिस्टिक गवर्नर के लिए हरकेश मित्तल हुए नियुक्त

लुधियाना(संजय मिंका) एपेक्स इंडिया 5 की ओर से एक मीटिंग का आयोजन लुधियाना में किया गया।जिसमे पूरे भारत से 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे हरकेश मित्तल को डिस्टिक गवर्नर,एपेक्स गुरमीत चावला को ग्लोबल चेयरमैन,एपेक्स सुरिंदर अग्रवाल को चेयरमैन गोल्ड एपेक्स 40 नियुक्त किया गया और इसकी जिम्मेवारी हरकेश मित्तल को सौंपी गई।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वो तहे दिल से निभायेंगे।इस मौके पर एपेक्स नीलम सोनी,एपेक्स महेश शर्मा,एपेक्स के.बी सिंह, एपेक्सअमरीक सिंह एनपी,एपेक्स एलआर दाहिया आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com