Friday, May 9

श्री राधा रानी निष्काम सेवा समिति द्वारा छठी महोत्सव बाबा लाल दयाल मंदिर न्यू शिवाजी नगर में किया गया आयोजन

  • प्रसिद्ध भजन गायक बृज की महक द्वारा प्रभु महिमा का किया गया गुणगान


लुधियाना( संजय मिंका) वार्ड नंबर 80 न्यू शिवाजी नगर में श्री बाबा लाल दयाल जी मंदिर में श्री राधा रानी निष्काम सेवा समिति व श्रद्धालुओं द्वारा छठी महोत्सव मनाया गया जिसमें भजन गायक ब्रज की महक जी द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया गया संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वाद प्राप्त करने पंजाब कांग्रेस के सचिव रिंकू मल्होत्रा परिवार सहित पहुंचे इस अवसर पर शम्मी कपूर, सुनीता रानी ,डिंपल रानी , पूनम आहूजा ,प्रिया वर्मा, सोनिया, रचना धवन, मीना कुमारी, भावना कुमारी खुशवंतअरोड़ा ,सुभाष गाबा ,दविंदर अरोड़ा, विनय वर्मा, प्रिंस कपूर ,बलविंदर कुमार ,राणा कुमार ,नारायण दास ,रवि कपूर ,विजय गुप्ता अजय कपूर ,सुशील कुमार, बालकृष्ण परुथी ,जय किशन सरदाना, भगवान दास अग्रवाल, रोहित मल्होत्रा, सुनील मल्होत्रा, व अन्य श्रद्धालु भक्तजन संकीर्तन में अपनी हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया,छठी महोत्सव में गुणगान करने वाली पार्टी ब्रज की महक तथा सभी श्रद्धालुओं का वह मुख्य अतिथि पंजाब कांग्रेस सचिव रिंकू मल्होत्रा का सम्मान सम्मान सेवा समिति के शम्मी कपूर सुनीता रानी ,द्वारा किया गया इस अवसर पर भंडारा भी लगाया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com