Sunday, May 11

लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में ऋषि पंचमी (निर्वाण दिवस) महोत्सव 16 सितंबर से 20 सितंबर तक

लुधियाना (संजय मिंका,विशाल)- लुधियाना के सिविल लाइन स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री दंडी स्वामी महाराज जी की असीम के कृपा,आशीर्वाद और शुभ इच्छा से पुरुषोत्तम मास के अवसर पर 60 दिवसीय महामंत्र संकीर्तन जाप एवम श्री ऋषि पंचमी(निर्वाण दिवस) महोत्सव जो कि पंडित राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हो रहा है।इस बार ऋषि पंचमी महोत्सव 16 सितंबर से 20 सितंबर तक सायं 6 बजे से 9.30 बजे तक विशेष हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।बता दे बुधवार को 58वे दिन में प्रवेश हुआ। जिसमें श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल के हरिपाल आहूजा,बृजमोहन ढींगरा,माधव नग्गर,सुनील कालिया,शाम सुंदर पब्बी,सोमनाथ बब्बू द्वारा महामंत्र का जाप किया गया। महामंत्र संकीर्तन जाप शुक्रवार 15 सितंबर तक लगाकर चलेगा। उसके बाद 16 सितंबर शनिवार को दिल्ली से भैया राहुल चौधरी जी,रविवार 17 सितंबर को श्री धाम वृंदावन से चित्र विचित्र जी महाराज,18 सितंबर दिन सोमवार को सिरसा से भईया कृष्ण दास जी और 19 सितंबर दिन मंगलवार को सोनीपत से भईया राजीव शास्त्री जी पधार कर हरिनाम संकीर्तन करेगे।इसी तरह 20 सितंबर को प्रात काल यज्ञ की पूर्णाहुति श्री दंडी स्वामी महाराज जी का अभिषेक पूजन,भंडारा ओर संकीर्तन के साथ ऋषि पंचमी महोत्सव सम्पन होगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com