Wednesday, March 12

बाढ़ से पीड़ित लोगों को मुआवजा पंजाब सरकार तुरन्त प्रभाव से जारी करें: विपन अरोड़ा

लुधियाना (संजय मिंका,विशाल) लुधियाना ब्लॉक सेंट्रल 1 के प्रधान “विपन अरोड़ा ” द्वारा एसडीएम गुरु सिमरन ढिल्लों को मेमोरेंडम देते हुए पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि सरकार लोगो को बाढ़ की वज़ह से किसी भी प्रकार के हुए नुकसान को तुरन्त प्रभाव से मुआवजा जारी करे। ताकि लोग जल्द से जब्द अपनी जिंदगी को बहाल कर सकें और दुबारा से अपनी अच्छी जिंदगी जी सके। उनका यह कहना है कि लगभग पांच लाख एकड़ फसले खराब हो चुकी है। जिस कारण किसान भाईचारे को बहुत नुकसान हुआ है। उनको कम से कम 50,000 रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। जिनके घरों में कुछ लोग जख्मी है उनको 5 लाख , मृतक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख की मदद की जाए। इस कुदरती आकत की वज़ह से कुछ लोगों के पशु ना रहें उनको भी 50,000 हज़ार का मुआवजा दिया जाए। इसी के बीच कुछ अस्पताल पुल सड़क,स्कूल आदि भी नुकसान के लपेटे में आए है उनकी ओर भी ध्यान दिया जाए।इन सभी नुकसान को पूरा करने और लोगों की जिंदगी को दोबारा बहाल करें जाने के लिए यह ज्ञापन सरकार ओ दिया गया है। इस मौके विपन अरोड़ा,रिंकू दत्त,विक्की डावर,मदन मलोहत्रा,जुगल किशोर,चेतन अरोड़ा,अमित टंडन,पंकज डावर,मुकेश वर्मा,राजन बाधवा,दर्शन मलोहत्रा,जोगिंदर कुमार,नमन कुमार,पियूष अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com