- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ भगवती का गुणगान
लुधियाना,(रिशव)- नारंग परिवार ने गिल रोड स्थित माँ की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें पंडित लवदीप शर्मा ने मंत्र उच्चारण कर ज्योति प्रचंड की ज्ञान चंद सुदेश नारंग आशीष शाल्लु नारंग रमन मोहित नारंग ने मां को चुनरी अर्पण की गुलशन टीटू सोनू सचदेवा आकाश चंचल रोहित मेहरा अमित सरूर ने हाजरी भरी धार्मिक गायक कुमार संजीव,,, रख चरना दे कोल,,,, हे माता मातेश्वरी,,,, मेरे चर्चे ने हर था भेट पर भगत झूमे संगत ने मिल कर मां की आरती की परिवार प्रशाद बांटा और कंजक पूजन किया।