
लुधियाना, (संजय मिंका): द कलेक्टिव, जो कि भारत का पहला और सबसे बड़ा लक्ज़री मल्टी-ब्रांड रिटेल कॉन्सेप्ट स्टोर होने के साथ-साथ आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का हिस्सा है, अब खूबसूरत शहर लुधियाना के ग्रैंड वॉक मॉल में आ चुका है। 4800 वर्ग फुट में फैला हुआ यह स्टोर पुरुषों तथा महिलाओं के लिए ग्लोबल फैशन ब्रांड्स का एक यूनिक वर्गीकरण प्रदान करता है। द कलेक्टिव दुनिया भर के क्यूरेटेड फैशन और स्टाइल्स के बारे में है। लुधियाना का यह स्टोर पोलो राल्फ लॉरेन, कार्ल लेगरफेल्ड, टेड बेकर, ह्यूगो, लव मोशिनो तथा कई अन्य ब्रांड्स के कलेक्शंस को शोकेस करेगा। स्टोर में पेज एवं एविसू जैसे नए ब्रांड भी शामिल होंगे, जो कि भारतीय मार्किट में प्रवेश करने जा रहे हैं। ओपनिंग के इस खास मौके पर द कलेक्टिव ने शहर भर के तमाम मेहमानों का स्वागत करते हुए एक पार्टी के साथ अपना जश्न मनाया। समारोह की चकाचौंध और ग्लैमर को बढ़ाने के लिए, बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा इस शाम की विशेष अतिथि थीं। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड में द कलेक्टिव एंड इंटरनेशनल ब्रांड्स के ब्रांड हेड श्री अमित पांडे ने टिप्पणी करते हुए कहा,“ पिछले कुछ वर्षों में हमने लक्ज़री फैशन के परिदृश्य में काफी बदलाव देखे है, खासकर महामारी को देखते हुए। हम जमीनी स्तर पर ध्यान देते हुए उन शहरों में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार कर रहे हैं जहां ग्राहक वास्तव में खरीदारी करना चाहते हैं- और लुधियाना उन चुनिंदा शहरों में से एक है। इसके साथ ही हम इस प्रसिद्ध शहर में अपने ग्राहकों के लिए फैशन और कस्टमर सर्विस में अपनी एक एक्सपर्टीज लाना चाहते हैं, ताकि वे अपने पसंदीदा फैशन को अनुभव कर सकें। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फैशन का सर्वश्रेष्ठ क्यूरेटेड सेलेक्शन अब पंजाब की दहलीज़ पर है और हम इन ब्रांड्स को लोगों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।” “मेरा मानना है कि फैशन किसी की पर्सनालिटी का एक एक्सटेंशन अर्थात विस्तार है। जो कपडे आप पहनते हैं वह अपने आप में ही बहुत कुछ दर्शा देते हैं, जैसे कि आप कौन हैं, आप कैसा महसूस कर रहे हैं और आप कहाँ जाना चाहते हैं। द कलेक्टिव में मेरे कुछ पसंदीदा ब्रांड्स एक ही छत के नीचे मौजूद हैं, जिससे कि खरीदारी करना बेहद आसान और मजेदार हो जाता है! द कलेक्टिव में एक साधारण व्यक्ति के रूप में आकर मैं पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति के रूप बाहर निकल सकती हूं। आज कि शाम यहां आकर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई और मैं जल्द ही फिर से वापस आने के लिए भी बेहद उत्सुक हूं,” मलाइका अरोड़ा ने कहा।