लुधियाना(संजय मिंका) शहीदे आजम स.भगत सिंह जी,राजगुरु जी,सुखदेव जी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस कमेटी ब्लॉक सेंट्रल – 1 के प्रधान विपन अरोड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। विपन अरोड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए देश के युवाओं को नशे से दूर और माता पिता की सेवा करने का उपदेश दिया।उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं का पढ़ाई में ध्यान कम होकर मोबाइल की तरफ बढ़ना देश की तरक्की और गौरवाता में रुकावट का कारण बनता जा रहा है।हमे युवा पीढ़ी को देश के लिए दी गई शहीदी को याद करवाना चाहिए।आने वाली नई पीढ़ी को देश के लिए शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों से युवा पीढ़ी को कुछ सीखना चाहिए।।इस मौके पर राजीव कतना, मेकी तलवाड़,चरणजीत घई,रिंकू दत्त,आनंद जुनेजा, ईश मक्कड़,रिंकू कपूर,शरद कनोजिया,केशव मेहता,नमन अरोड़ा,रमेश वर्मा,पीयूष अरोड़ा आदि उपस्थित थे।
Previous Articleਸ਼ਹੀਦ ਆਉਣ ਵਾਲੀਆਂ ਪੀੜ੍ਹੀਆਂ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਣਾ ਸਰੋਤ ਤੇ ਦੇਸ਼ ਦਾ ਸਰਮਾਇਆ ਹੁੰਦੇ ਹਨ – ਵਿਧਾਇਕ ਅਸ਼ੋਕ ਪਰਾਸ਼ਰ ਪੱਪੀ
Next Article कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दे शहीदों को किया याद