Wednesday, March 12

व्यापार बढेगा तो रोजगार के अवसर भी बढेगे: हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिंका) फ्रेंचाइजी इंडिया की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने रिबन काट कर किया।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि फ्रेंचाइजी इंडिया द्वारा 500से भी अधिक ऐसी फ्रेंचाइजी उपलब्ध करवाई जा रही है।जिसमे व्यापारी निवेश कर आपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि अगर व्यापार बढेगा तो रोजगार के अवसर भी बढेगे।और देश तरक्की की राह की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर परअमित गोयल,राजीव मित्तल,विशु मित्तल,अनिल चदना,रजत जलोटा,समीर डालमिया,मनोज लेखी,विकास मल्होत्रा,दीपक अग्रवाल,नवीन आनंद आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com