
- विश्व प्रसिद्ध लेखक-गीतकार जावेद रखे अपने जज्बात
लुधियाना (संजय मिंका, विशाल)- लुधियाना फिक्की एफएलओ की ओर से अनंता एनक्लेव साउथ सिटी में इवेंट का कराया गया। जिसमें लेखक, गीतकार एवं स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर बतौर मेहमान पहुंचे। संस्था के लुधियाना चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा गुप्ता ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। पदम श्री, पदम भूषण से नवाजे जा चुके जावेद अख्तर ने मंच पर अपने जीवन के किस्सों के बारे में बताया। उन्होंने कहा परिवार में पिता और अंकल दोनों लेखक थे व मां भी लिखने का शौक रखती थीं। इन तीनों से मुझे बिना कोशिश बहुत सी चीजें सीखने को मिलीं। तेरह साल की उम्र में मुझे सैंकड़ों शेर आते थे। 19 साल की उम्र में में 27 पैसे लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गया। इस बीच बहुत सी चुनौतियां आईं। वाइस चेयरपर्सन अनामिका घई ने सभी का स्वागत किया। जॉइंट ट्रेजरर श्वेता जिंदल ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। नेहा गुप्ता और गरिमा अग्रवाल मॉडरेटर रहीं। आशू खुराना, मुक्ता शर्मा, जसलीन ननकाना, रुपाशी वाधवन, सिमरन कौर, डॉली सिधाना कीर्ति ग्रोवर और श्वेता गुप्ता डे चेयर रहीं। शीतल लायल ने सभी का धन्यवाद किया।