Wednesday, March 12

भोलेनाथ के दिव्य चांदी के रथ से भक्तों और बहनों को मिलेगा पार्वती का सिंगार का सामान उनके परिवार की मंगल कामना के लिए !

लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की एक विशेष बैठक 36 वी विशाल शोभायात्रा को लेकर धर्म प्रचार हेतु और शिवरात्रि शोभायात्रा के निमंत्रण देने लुधियाना के सुप्रसिद्ध मंदिर शिवपुरी स्थित टूटिया वाला मंदिर में मंदिर के चेयरमैन अनिल बजाज , प्रधान उमादत्त शर्मा और लुधियाना के सुप्रसिद्ध राम शरणम् के प्रमुख अश्विनी बेदी महाराज की अध्यक्षता में विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया ! इस मीटिंग में लुधियाना के लोगों को आह्वान किया गया कि भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा के साथ नगर परिक्रमा 17 फरवरी दिन शुक्रवार को लोक आगमन के साथ शुरू होगी ! उन्होंने कहा कि इस मौके भगवान भोलेनाथ की आरतियां और महा आरतियां परिवार के साथ आयोजन किया जाएगा और 10000 शिव भगत भगवान भोलेनाथ की आरतियां करेंगे सबसे विशेष आरतीया रामलीला मैदान दरेसी , सीता माता मंदिर चौक , प्रताप बाजार , माता रानी रोड में सभी शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के कार्यकर्ता भगवान भोलेनाथ की आरती करेंगे ! ऐतिहासिक चौक घंटाघर में विशाल गंगा महा आरतियां भगवान भोलेनाथ की विशाल आरती की जाएगी और इसके बाद साबुन बाजार चौक में पप्पू धीर की अध्यक्षता में , गुड़ मंडी , चौड़ा बाजार में शाम चोपड़ा की अध्यक्षता में , घास मंडी चौक में राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में , चौड़ी सड़क पर पवन लहर की अध्यक्षता में , डिवीजन नंबर तीन चौक में नौजवान शिव भक्तों की ओर से भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग भोलेनाथ को लगाया जाएगा ! ख्वाजा कोठी चौक में महा आरती और शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से समाज सेवक अरुण जैन बबला की ओर से सभी शिव भक्त , झांकियों , कीर्तन मंडलियों को सम्मानित भी किया जाएगा और विशेष प्रसाद भी वितरित किया जाएगा संगला वाला शिवाला मंदिर के महंत नारायण दास पुरी की ओर से भगवान भोलेनाथ की महा आरती की जायेगी ! गऊ घाट शिव मंदिर में सभी शिव भक्तों की ओर से समापन आरती का आयोजन और विशेष प्रसाद सभी शिव भक्तों को वितरित किया जाएगा ! इस मौके उप चेयरमैन पवन लहर और प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि प्रसाद बनाने के लिए न्यू माधोपुरी में सुशील जैन काला की टीम और गौ घाट मंदिर में बृजमोहन महंत और नवीन अवस्थी की टीम प्रसाद के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे हैं और 500000 पैकेट प्रसाद के लुधियाना के शिव भक्तों को वितरित किए जाएंगे इस मौके प्रधान सुनील मेहरा पवन लहर महामंत्री संजय थापर उप प्रधान संजय गुप्ता की ओर से घोषणा की गई है कि इस बार भगवान भोलेनाथ के रथ पर साक्षी जी महाराज और स्वामी दीपेंद्र पुरी जी महाराज जंगम अखाड़ा ऋषिकेश से भगवान भोलेनाथ के रथ पर महंत नारायण दास पुरी जी के साथ अपना आशीर्वाद सभी भक्तों को देंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार विशेष बहनों को मंगल प्रसाद वितरित किया जाएगा जिसमें मां पार्वती का सिंगार का चूड़ा और विशेष आशीर्वाद प्रसाद बहनों को अपने सुहाग के लिए लंबी आयु , मंगल कामना शादी में अडचने रुकावट उनको विशेष आशीर्वाद भगवान भोलेनाथ का दिया जाएगा भगवान बालाजी का रथ इस बार संतराम जिंदल जी की अध्यक्षता में केशव जिंदल इस रथ की अगवाई में भगवान भोलेनाथ का विशेष रथ भी आएगा ! संत साधु महात्मा मंदिर कमेटियां हिस्सा लेंगे ! राजीव टंडन , गौरा थापर और दिलीप ग्रोवर की ओर से विशेष 108 केसरी धवजो के साथ शिवरात्रि शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे लहराए जाएंगे और भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाकर भक्तों को आशीर्वाद दिया जाएगा ! भगवान भोलेनाथ की 17 फरवरी को 36 वी नगर परिक्रमा विशेष आशीर्वाद इसके साथ लुधियाना के लोगों का मान सम्मान बड़े और देश का भी मान सम्मान बड़े बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर अश्वनी बेदी जी महाराज राजीव टंडन , अनिल बजाज और उमा दत्त शर्मा की ओर से राष्ट्रीय झंडा लहरा कर देश के प्रति नतमस्तक हुए और देश के प्रतिष्ठ शब्द उठाए गए ! सभी राम शिवभक्त देश की तरक्की , एकता और अखंडता के लिए अपना दिन रात एक करेंगे ताकि देश ठीक और अखंड रहे और सारा देश दुनिया में नाम बने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद रहे इस मौके पर झंडा लहरा कर कसम ली की अगली विशेष मीटिंग लुधियाना के तीर्थ स्थल गोबिंद गोधाम हवड़ा रोड पर विशेष आयोजन सुंदरदास धामीजा और अशोक धवन जी की अध्यक्षता में 29 जनवरी को किया गया है !इस अवसर पर प्रवीण शर्मा , अश्विनी महाजन , राम चंद्र अग्रवाल , वीरेंद्र कुमार सोई , पवन सिंगला , मनु जैन , सतीश महाजन , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , अश्वनी मेहरा , पवन कुमार मल्होत्रा , हरिंदर सिंह ठाकुर , वशिष्ठ कुमार काला , महिंद्र धवन , गुलशन टंडन , सरोज वर्मा , अमरजोत सिंह , विनोद कुमार , रामानंद , राकेश कुमार मैनी , पूजा शर्मा , रेवती , आशु रानी , रेखा रानी , संजय गुप्ता , पवन लहर , पंकज कुमार , जीवन मेहरा , अनिल ढोलक , संजीव कुमार , सी एम विज , अशोक बांसल , प्रिंस कुमार , उमेश सोनी , राजेंद्र पराशर , राकेश धवन , लवप्रीत सिंह , दिव्य रतन , मनोज अहूजा , बब्बल मल्होत्रा ,विक्की कुमार , मनमीत सिंह , जितेंद्र सूद , कृष्ण सिंह , बब्बल कुमार , मुकेश बांसल , अमित गुप्ता एडवोकेट , अनुज मदान , अरविंद कुमार टिल्लू , सुमन वर्मा , राजेश भनोट , संजीव कपाही गोरू , अश्वनी कुमार शर्मा , गुगा राम , चंद्र मोहन हांडा , रवि धवन , सतीश नागर , राघव नागर , लक्की चोपडा , निखिल कालिया , विजय कपूर , राकेश कुमार , सुभाष सेठी , देवेंद्र कुमार , मिष्ठी कपूर , सुदर्शन गुप्ता , हरीश चौहान , कपिल शर्मा , सतीश विज़ , आर्यन नैयर , रशद , संजय थापर , अरुण कपूर , रोहन कपूर , विशेष गुप्ता , डॉक्टर एम एस चौहान , राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com