Wednesday, March 12

बच्चो को बताएं देश की आजादी और राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास:- विजय दादू

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) लुधियाना ट्रैक्टर पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम का आयोजन प्रधान विजय दादू की अध्यक्षता में लुधियाना के श्री गोविंद गौधाम में किया गया।प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में पार्षद राशि अग्रवाल ने शिरकत की। एसोसिएशन के सदस्यों और राशि अग्रवाल ने झंडे की रस्म को अदा किया।।उसके बाद एक मुस्कान स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति के गीतों पर डांस पेश किया।प्रधान विजय दादू ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन देश में संविधान अपनाया गया था।उन्होंने कहा की हमे अपने बच्चो को सभी को देश की आजादी में योगदान देने वाले सेनानियों के बारे में बताना चाहिए।हमे हर साल 15 अगस्त ओर 26 जनवरी को अपने-अपने घरों,स्कूलों,दफ्तरों और इलाको में तिरंगा फहराना चाहिए और अपने बच्चो को देश की आजादी और राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास के बारे में बताना चाहिए।चेयरमैन अनूप सग्गड़ ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से बच्चो को स्कूल बैग भी वितरित किए गए ताकि बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की तरफ जोड़ा जा सके और बच्चे पढ़ लिख कर देश का नाम रौशन करे।पार्षद राशि अग्रवाल ने कहा कि देश में फैली हुई बुराइओं को रोकने के लिए हम सभी को एक साथ आ कर उन्हे खत्म करने के प्रयास किए जाने चाहिए,ताकि हम फैली बुराइयों को खत्म कर सके और देश को तर्की की और लेजा सके।इस मौके पर चेयरमैन अनूप सग्गड़,जनरल सेक्रेटरी अंकित भाटिया,सुंदरदास धमीजा,चरणजीत मरवाहा,संजय गोयल,अशोक लेखी,केशव शर्मा,अविनाश भंडारी,दीपक चोपड़ा,लवलीन लांबा,संजीव बेरी,सरबजीत सिंह पाहवा,रोबिन आनंद,पवन गुप्ता,दविंदर कौशल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com