Tuesday, July 8

17 फरवरी को 36वी विशाल शोभायात्रा पर भोले बाबा चांदी के रथ पर सवार होकर लुधियाना नगर की परिक्रमा करेंगे भक्तों की झोलियां खुशी से भरेंगे जो भोले बाबा का रथ खींचेगा वह कृपा प्राप्त करेगा —– महाराज दयानंद सरस्वती

लुधियाना (संजय मिंका)शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 36 वी विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में विशेष मीटिंग का आयोजन श्री सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैबोवाल में स्वामी दयानंद सरस्वती , सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान अमन जैन , अनुज मदान भाजपा नेता एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई ! इस मीटिंग का शुभारंभ सरोज वर्मा , सुभाष सेठी , पूजा शर्मा , माधव नागर द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजन गाकर किया गया ! इस मौके श्री राधा रानी के लाडले भजन गायक माधव नागर ने भजन शिव कैलाशों के वासी शंकर शंकर बसना और सरोज वर्मा ने भजन ओ डमरू वाले ओ भोले भाले तुमरे बिन हमरा कोई नहीं , पूजा शर्मा ने भजन कर नी बदलिये छा आज मेरे भोले ने आना , बाबा संजय गुप्ता ने भजन बाबा मार उडारी आजा तेनु याद करदे आ गाकर सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया ! इस मीटिंग का शुभारंभ करते शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से भाजपा नेता एडवोकेट विक्रम जय सिंह सिद्धू का स्वागत किया ! इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने शिव भक्तों को आह्वान किया कि सृष्टि को रचने वाले देवों के देव महादेव शिवरात्रि के दिन सब भक्तों की झोलियां भरते हैं इसलिए महाशिवरात्रि का जो त्यौहार मनाएगा उसके तमाम कष्टों का निवारण होगा तो आए हम सभी इकट्ठे होकर भगवान शिव का शंखनाद करें 17 फरवरी को निकलने वाली शोभायात्रा को पूर्ण रूप से साथ चलें और भोले बाबा का रथ खींचकर उसकी कृपा प्राप्त करें इस मौके मीटिंग को संबोधित करते एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस शिवरात्रि में सबसे बड़ा योगदान प्रधान सुनील मेहरा का आता है ! हम सभी मेहरा जी की धार्मिक सेवाओं को नहीं भूल सकते क्योंकि यह यात्रा तब से निकाल रहे हैं जब पंजाब में आतंकवाद का दौर था इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही यह यात्रा निकाल रहे हैं हम सभी मेहरा जी के ऋणी है यह यात्रा निकालने के लिए ! जिसने यह सृष्टि रची है इस सृष्टि को रचने वाले के लिए हम इस महान उत्सव को हम इनका धन्यवाद करते हैं और इस बाला जी मंदिर की सारी कमेटी का हम धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस विशेष मीटिंग का आयोजन किया है मुझे इस मीटिंग में बुलाकर जो मान बढ़ाया है मैं उसके लिए सारी कमेटी का धन्यवाद करता हूं हमने समाज को बहुत अच्छा बनाना है तो हम सभी पहले हमेशा ही धर्मी और कर्मी बने धर्म को साथ लेकर चलेंगे तो आपकी कभी भी हार नहीं होगी मैं सभी लोगों से बेनती करता हूं कि जो भी आपके पास है उसके साथ रहना सहना निभाना और जीवन गुजारना सीखें हमेशा अपना धर्म निभाएं और इसको याद भी रखें भगवान शिव की आराधना करें जितना भी आपके पास समय निकलता है उसमें अपने धर्म समाज तब ही हमारा राष्ट्र पावरफुल होगा कहते हैं देश कर्म और आप की सभ्यता पावरफुल होगी मेरी सभी लोगों से अपील है कि शिवरात्रि के महान उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के जीवन व्यापार और समाज पर ऐसी कृपा बनाए रखना ! इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के झांकियों के प्रमुख हरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शोभा यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया ! सुनील मेहरा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर टूटीया वाला मंदिर शिवपुरी में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक तिरंगा ध्वज फेहरा कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का आह्वान करेंगे शिवरात्रि महोत्सव कमेटी 26 जनवरी को टूटियां वाला मंदिर शिव मंदिर में सुबह 10:30 बजे पंडित उमा दत्त शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग होगी ! शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रवीण शर्मा, अश्विनी महाजन और प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि शिवरात्रि की यह विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मुहल्ला चौक , राम लीला कमेटी दरेसी पहुंचेगी और फिर विश्राम के बाद यह यात्रा हजारों सेवकों के साथ राम लीला कमेटी दरेसी से शुरू होकर कपूर मार्केट , पुरानी सब्जी मंडी , प्रताप बाजार , माता रानी चौक , घंटाघर चौक , गिरजा घर चौक , साबुन बाजार , चौड़ा बाजार , घास मंडी चौक , निक्कमल चौक , माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर तीन , ख्वाजा कोठी चौक और संगला वाला शिवाला मंदिर पहुंच कर महंत नारायण दास पुरी द्वारा आरती के साथ गऊघाट मंदिर में सभी कमेटी सदस्य द्वारा 108 जोतों की आरती के साथ संपन्न होगी और इसमें लुधियाना के हजारों ही नौजवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए फूलों की बरसात करेंगे !पवन मल्होत्रा ने कहा कि शहर के सभी मंदिरों को शोभा यात्रा का निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है ! इस मौके प्रधान सुनील मेहरा ने कहा कि जल्द ही सूचना केंद्र भी खोले जाएंगे ताकि सभी शहर वासियों को इस शोभायात्रा के हर गतिविधियों से अवगत करवाया जाए ! इस मौके मंदिर के प्रधान अमन जैन ने कहा कि हम सभी मंदिर सभा के सदस्य आए हुए शिवरात्रि महोत्सव कमेटी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमको इस महान पर्व के साथ जोड़ा है ! डिप्टी कपूर और वेद भंडारी ने कहा कि इस विशाल शोभायात्रा के लिए मंदिर कमेटियों और इस 17 किलोमीटर लंबी निकलने वाली यात्रा में लगने वाले 500 भंडारों के लिए भी दिए गए हैं ! प्रिंस शर्मा ने बताया कि डिवीजन नंबर 3 में विशाल मंच से भोले बाबा को छप्पन भोग और भोलेनाथ की विशाल महाआरती की जाएगी ! लवप्रीत छिंदा ने बताया कि इस शोभायात्रा में 301 सेवक रथ के आगे लोगों को भोले बाबा के चांदी के रथ के दर्शन करवाने के लिए ड्यूटिया लगाई गई है! इस अवसर पर श्री सिद्ध पीठ बाला जी हनुमान मंदिर के प्रधान अमन जैन , प्रवीण शर्मा , अश्विनी महाजन , राम चंद्र अग्रवाल , वीरेंद्र कुमार सोई , पवन सिंगला , मनु जैन , सतीश महाजन , अमित गुप्ता , अंकुश गुप्ता , अश्वनी मेहरा , पवन कुमार मल्होत्रा , हरिंदर सिंह ठाकुर , वशिष्ठ कुमार काला , महिंद्र धवन , गुलशन टंडन , सरोज वर्मा , अमरजोत सिंह , विनोद कुमार , रामानंद , राकेश कुमार मैनी , पूजा शर्मा , रेवती , आशु रानी , रेखा रानी , संजय गुप्ता , पवन लहर , पंकज कुमार , जीवन मेहरा , अनिल ढोलक , संजीव कुमार , सी एम विज , अशोक बांसल , प्रिंस कुमार , उमेश सोनी , राजेंद्र पराशर , राकेश धवन , लवप्रीत सिंह , दिव्य रतन , मनोज अहूजा , बब्बल मल्होत्रा ,विक्की कुमार , मनमीत सिंह , जितेंद्र सूद , कृष्ण सिंह , बब्बल कुमार , मुकेश बांसल , अमित गुप्ता एडवोकेट , अनुज मदान , अरविंद कुमार टिल्लू , सुमन वर्मा , राजेश भनोट , संजीव कपाही गोरू , अश्वनी कुमार शर्मा , गुगा राम , चंद्र मोहन हांडा , रवि धवन , सतीश नागर , राघव नागर , लक्की चोपडा , निखिल कालिया , विजय कपूर , राकेश कुमार , सुभाष सेठी , देवेंद्र कुमार , मिष्ठी कपूर , सुदर्शन गुप्ता , हरीश चौहान , कपिल शर्मा , सतीश विज़ , आर्यन नैयर , रशद , संजय थापर , अरुण कपूर , रोहन कपूर , विशेष गुप्ता , डॉक्टर एम एस चौहान , राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com