लुधियाना (संजय मिंका) लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिसटीब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन सतलुज क्लब में किया गया।मीटिंग से पहले एसोसिएशन के सदस्य स्वर्गीय राम कृष्ण चांदना को दो मिंट का मौन रखश्रद्धांजलि दी गई।मीटिंग में पिछले वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया और नए वर्ष एसोसिएशन की ओर से किए जाने वाले सामाजिक, धार्मिक समारोह पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में व्यापारियों को आ रही दिक्कतों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके प्रधान हरकेश मित्तल ने कहा कि सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की ओर से सभी वर्ग के व्यापारी भाईयो की कोई भी समस्या को पहल के आधार पर हल करेगी।एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से प्रधान हरकेश मित्तल को सतलुज क्लब का सांस्कृतिक सचिव बनने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया गया।।इस अवसर पर अमित गोयल, रजत जलोटा, राजीव मित्तल, मुकेश भाटिया,आशीष जैन, मनोज तायल,विकास मल्होत्रा,,समीर डालिमा,रंजीत सिंह चड्ढा,,विशु मित्तल,, राजीव सिंगला ,राजिंद्र सिंह डिम्पी,अनिल चांदना आदि मौजूद थे
Previous Article25 ਹਜ਼ਾਰ ਨੌਕਰੀਆਂ ਇੱਕ ਸਾਲ ‘ਚ ਦੇਣ ਦਾ ਵਾਅਦਾ ਮਹਿਜ਼ 9 ਮਹੀਨਿਆਂ ‘ਚ ਹੀ ਕੀਤਾ ਪੂਰਾ – ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ
Next Article ਡੀ.ਬੀ.ਈ.ਈ. ਵਿਖੇ ਭਲਕੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਕੈਂਪ ਦਾ ਆਯੋਜਨ