- भारत जोड़ों यात्रा शंभू बॉर्डर के रास्ते होगी पंजाब में दाखिल: योगेश हांडा
लुधियाना (संजय मिंका ) राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो जात्रा अगले महीने पंजाब आ रही है।यात्रा को सफल बनाने के लिए पंजाब युवा कांग्रेस की ओर से आए दिन तैयारियों पर मंथन करने के लिए अलग-अलग शहरों में बैठकें की जा रही है भारतीय युवा कांग्रेस के सह सचिव व जिला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के प्रधान योगेश हांडा की अगुवाई में भारत जोड़ों यात्रा के जिला युवा कांग्रेस लुधियाना के ऑब्जर्वर मुजम्मिल अली खान ने जिला युवा कांग्रेस लुधियाना शहरी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ हलका आत्म नगर स्थित जनता नगर में बैठक की हांडा व मुजम्मिल ने बताया भारत जोड़ो यात्रा शंभू बार्डर के रास्ते पंजाब में दाखिल होगी और दिल्ली रोड़ से होती हुई अपने तय मार्ग की तरफ बड़ेगी.उन्होंने बताया कि हर विधानसभा से 20 सदस्यीय कमेटी विधानसभा स्तर पर तैयार की जाएगी.इस कमेटी में उन सदस्यों को शामिल किया जाना है जो राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर उनके साथ यात्रा करेंगे.इस अवसर पर यात्रा के स्वागत के लिए युवा नेताओं को जिम्मेदारियां देने के लिए विचार-विमर्श भी किया गया.हांडा ने कहा की पंजाब के लोग राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ों यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है.इस अवसर पर विधानसभा आत्म नगर के अध्यक्ष मनराज ठुकराल,विधानसभा लुधियाना उतरी के अध्यक्ष कमल सिक्का,विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मल्हौत्रा,आकाश तिवारी,हैप्पी लाली,सन्नी चौधरी,सोनू सिंह,नरिंदर ग्रेवाल,पंकज भारती,शौर्य वशिष्ट,सन्नी पन्ना,गौरव चौधरी,अरुण चंडालिया,गगन चौहान,पम्मा खुराना,लक्की खड्डू,बावा घई,निखिल गाबा,लक्की मेहरा,लवी,पंकज जांगराल,,बारू घई,अमन सिंह साथियों सहित उपस्थित थे