Wednesday, March 12

चाइना डोर पर पूर्ण पाबंदी लगाये जाने को लेकर कांग्रेसी नेता विनय वर्मा अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल ने एडीसी राहुल चावा को सौपा ज्ञापन

लुधियाना ( संजय मिंका) समाज सेवक व कांग्रेसी नेता विनय वर्मा की अध्यक्षता में समाज सेवकों का एक शिष्टमंडल एडीसी राहुल चाबा जी से मुलाकात कर चाइना डोर के खिलाफ पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए जाने की मांग को लेकर उनको एक ज्ञापन दिया गया इस मौके समाज सेवक कांग्रेसी नेता विनय वर्मा के साथ सरबजीत सिंह सरहाली , जोगिंदर पाल मक्कड़ ,सचिन कुमार, हरजिंदर सिंह, फनकार जी गुरमीत सिंह जी व अन्य उपस्थित थे कांग्रेसी नेता व समाज सेवक विनय वर्मा व अन्य समाज सेवकों ने बताया कि चाइना डोर की वजह से अक्सर लोग घायल हो जाते हैं चाइना डोर की चपेट में आने से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक राहगीर जख्मी हो जाते हैं चाइना डोर की वजह से पक्षी तक डोर की चपेट में फंस कर आकर जख्मी हो घायल हो जाते हैं चाइना डोर पक्षियों के लिए खतरनाक है वही लोगों के लिए भी खतरनाक है वही चाइना डोर की वजह से लोगों की जान पर बन आती है चाइना डोर की वजह से स्कूटर गाड़ी चलाते हुए वह राहगीर की वह कई लोगों की जान चाइना डोर की वजह से जोखिम में पड़ जाती है इस खतरनाक चाइना डोर की वजह से लोग तो फाइल होते हैं तथा- आसमान में उड़ते पक्षी तक चाइना डोर की वजह से घायल हो जाते हैं पक्षी तो डोर में फंस कर जख्मी हो मर भी जाते हैं अक्सर पक्षियों को सभी ने डोर की चपेट में फस कर जख्मी होते देखा है राहगीर तक इसकी चपेट में आ जाते हैं तथा दुर्घटना का शिकार हो जख्मी वह घायल हो जाते सरकार को चाइना डोर पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा देनी चाहिए तथा जनता को भी जागरूक करना चाहिए कि ताकि कोई भी इस जानलेवा चाइना डोर का इस्तेमाल ना करें प्रशासन को चाइना डोर का व्यापार करने तथा इसे बेचने वालों के विरुद्ध वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए समाज सेवक व कांग्रेस नेता विनय वर्मा तथा सरबजीत सिंह सरहाली तथा अन्य समाज सेवकों ने बताया कि हम सब लोगों को मिलकर चाइना डोर का बहिष्कार करना चाहिए ताकि लोगों के साथ साथ पक्षियों को चाइना डोर से घायल होने से बचाया जा सके आज सभी समाज सेवक लोगों द्वारा मिलकर मिनी सचिवालय पहुंचकर एडीसी राहुल चाबा जी को मांग पत्र दे उनसे निवेदन किया कि चाइना डोर पर पूर्ण से पाबंदी लगाई जाए तथा प्रशासन भी जनता को जागरूक करें तथा जनता भी चाइना डोर का इस्तेमाल ना करें

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com