Friday, May 9

आप सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों से नॉन वोवन कैरी बैग इंडस्ट्री पंजाब से पलायन करने को मजबूर

लुधियाना (संजय मिंका)- जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल,प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा, पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान दिनेश सरपाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में प्लास्टिक वअन्य मुद्दों पर व्यापारियों को आ रही दिक्कतो पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में पंजाब एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल टेक्सटाइल्स के सदस्यों पवनप्रीत सिंह, आशीष सग्गड़, दीपक गोयल, प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार प्लास्टिक बैन की आड़ में नॉन वोवन कैरी बैग पर पाबंदी लगाकर लाखों लोगों का रोजगार छीन रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब से वो अपना उद्योग पलायन करने पर मजबूर हो गए है। केंद्र के कानून अनुसार के नॉन वोवन कैरी बैग कपड़े की कैटेगरी में शामिल है एसोसिएशन ने इस संबध में पंजाब सरकार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सभी दस्तावेज सौंप कर अपना पक्ष भी रखा है परंतु पंजाब सरकार आपनी व्यापार विरोधी नीतियों से उनके कारोबार को तबाह करने पर तुली हुई है। वही भगवंत मान सरकार नॉन वोवन कारोबारियों पर छापेमारी करवाकर उनके बिजली कनेक्शन काट कर उनसे लाखो रुपए जुर्माने के वसूल रही है।इस मौके प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा,पुष्पिंदर सिंगल,दिनेश सरपाल,हरकेश मित्तल ने उनको आश्वासन दिया कि पंजाब भाजपा आप सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर पूरे पंजाब में संघर्ष का बिगुल बजाएगी।और सड़को पर उतर कर धरने प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर सुरेश राम,विजय जुनेजा,मनोज गुप्ता,अजय डग,राजीव जैन,ललित सोनी,वरुण कुमार, आशीष कुमार,मनोज कुमार तायल,आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com