Wednesday, September 10

रेल हादसे में 3 बच्चों की मौत के लिए ट्रेन का ड्राइवर जिम्मेदार: सांसद मनीष तिवारी सांसद तिवारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर दुःख सांझा किया; रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगे मामला

श्री कीरतपुर साहिब, (संजय मिंका) श्री आनंदपुर शहर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रविवार को श्री कीरतपुर साहिब के निकट लोहंड पुल पर एक दर्दनाक रेल हादसे में 3 बच्चों की दुखद मौत के लिए ट्रेन के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है। सांसद ने कहा कि वह इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी बात करेंगे। सांसद तिवारी ने इस दुख हादसे के बाद आज वार्ड नंबर 6, श्री कीरतपुर साहिब में पीड़ित परिवारों के साथ दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई तो कोई भी नहीं कर सकता, लेकिन वह यह सुनिश्चित करेंगे कि दुखद हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जरूर हो। इस दौरान सांसद तिवारी ने रेलवे अधिकारियों से हादसे के लिए ट्रेन के ड्राइवर की जिम्मेदारी तय करने को कहा। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से भी मामले की गहराई तक जाने और पीड़ित परिवारों को न्याय देने को कहा।
वहीं पर, पत्रकारों से बातचीत में सांसद तिवारी ने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय किसी तरह का कोहरा नहीं था, जिससे ट्रेन के चालक को ट्रैक पर बच्चे नहीं दिख सके। हादसे के लिए सीधे तौर पर ट्रेन का चालक जिम्मेदार है और वह यह मामला रेल मंत्री असली वैष्णव के समक्ष भी उठाएंगे। उन्होंने गत दिवस भी रेल मंत्री से मुलाकात करने का प्रयास किया था, हालांकि उनसे बात नहीं हो सकी। वह आगामी संसदीय सत्र में भी यह मामला उठाएंगे। इस अवसर पर एडीसी जनरल हरजोत कौर, एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब सहित रेलवे के अधिकारियों के अलावा, युवा कांग्रेस के जिला प्रधान अच्छर शर्मा, सीनियर कांग्रेसी नेता गुरबीर सिंह गज्जपुर, जुगराज सिंह बिल्लू, तेजवीर सिंह, एमसी माडू, पुनीत शर्मा, इकबाल सिंह बंटी, नरेश कुमार भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com