Thursday, March 13

नर सेवा ही नारायण सेवा :हरकेश मित्तल

लुधियाना (रिशव) साहिर लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप साईं मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रख बाग सिविल लाइन में लगाया गया इस मौके जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के हरकेश मित्तल विशेष रूप से उपस्थित हुए।आयोजको की ओर से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके हरकेश मित्तल ने कहा कि आज के महंगाई के युग में ऐसे कैंपो की बहुत जरूरत है।जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है।इस मौके राकेश धवन,सुरिंदर अग्रवाल,दीपिका सिंह एस्टो,जसविंदर सिंह बिरदी। आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com