Sunday, May 11

न्यू ज्योति क्लब द्वारा किया गया 24 वे विशाल भगवती जागरण का आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका)- न्यू ज्योति क्लब की ओर से 24 वा विशाल भगवती जागरण एवं भंडारा राहों रोड स्थित न्यू कुलदीप नगर गली नंबर 4 में प्रधान राजीव कुमार और उप प्रधान राज सभरवाल की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इस जागरण में मुख्य मेहमान के तौर पर काबुल दास डेरे से बाबा कृष्ण चंद , विधायक सरदार दलजीत सिंह गरेवाल भोला , वार्ड नंबर 6 के इंचार्ज जगदीश लाल दिशा , जितेंद्र सिंह जिंदी , जसवीर सिरी , वार्ड नंबर 7 के पार्षद मोनू खिंडा , घाटी रविदासिया के प्रधान रवि कटारिया , भावादास के प्रधान विक्की सहोता , गोल्डी कटारिया , गुरु रविदास मिशन प्रधान भरत कटारिया , राजीव सरोया , धर्मेंद्र कटारिया , गुरबख्श कटारिया , संजू कटारिया , कांग्रेस महिला मंडल विंग प्रधान सुरेंद्र कौर , सतगुरु रविदास धर्म समाज रजि सरधस भारत प्रधान सोमनाथ बाली , सतगुरु रविदास धर्मशाला कमेटी रजि प्रधान फुलविंदर सिंह , सैक्ट्री गुरमीत चंद , रिशु गोविंदगढ़ , जैन साईं , धर्मशाला प्रबंधक कमेटी से गोल्डी कटारिया , पवन टंडन , सुनील सहगल उपस्थित हुए ! इस जागरण ने ज्योति प्रचंड की रस्म बलविंदर पाल जनागल , झंड़े की रस्म गौरव विंग , भवन उद्घघाटन कुलदीप जैन सुड़ाना , स्टेज उद्घाटन जितेंद्र सिंह जिंदी , जसवीर सिंह सिरी , चुनरी की रस्म राम भरोसे , एडवोकेट अमित अरोड़ा , लंगर उद्घाटन निर्मल सिंह पांधी ने किया ! इस जागरण में मां भगवती के भजनों का गुणगान सन्नी मित्तल एंड पार्टी जालंधर वाले और प्रिंस वर्मा एंड पार्टी खन्ना द्वारा किया जाएगा ! इस जागरण में स्टेज एंकरिंग पम्मा सोढिया वाला द्वारा की गई ! आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर मिंटू राठौर , गोल्डी सभरवाल , जसपाल रिंकू , सुखदेव लाडी , जितेंद्र कुमार , अश्वनी कुमार , प्रिंस कुमार , सुखविंदर सु्खा , सुमित कुमार , करण कुमार , सन्नी कुमार , काका , राणा , मंगा , राजन कुमार , तरुण कुमार , दीपा , विक्की कुमार , जसविंदर सिंह , शिवा पदम , अर्जुन कुमार , जगदीश दीशा , अनूप कुमार टोनी आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com