लुधियाना (संजय मिंका) हंबड़ा रोड स्थित गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से करवा चौथ के अवसर पर गीतांजलि क्लब में करवा चौथ मनाया । इस समारोह की शुरुआत तंबोला से हुई ! इस समारोह का मुख्य आकर्षण दो आयु समूहों में करवा-ए-क्वीन प्रतियोगिता करवाई गई ! मॉडलिंग में 45 वर्ष से कम ( 15 प्रतिभागी ) , 45 वर्ष से अधिक ( 15 प्रतिभागी ) और साथ ही लकी ड्रा , प्रश्नोत्तर दौर और कई अन्य गेम भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थे ! मॉडलिंग में 45 वर्षों से कम में करवा क्वीन रेनू कपूर , प्रथम रनर अप रजनी बांगिया , द्वितीय रनर अप भूमिका , बेस्ट वाक मनीषा कपूर , बेस्ट स्माइल बिंदु , बेस्ट डीसेंट रूपल , 45 वर्ष से अधिक करवा क्वीन एकता बहल , प्रथम रनर अप शीतल , द्वितीय रनर अप अचला गुप्ता , बेस्ट स्माइल गीता धीर , बेस्ट ड्रेस अप किरण विजेता रही ! सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया ! इस मौके श्रीमती आदर्श कुंद्रा , डॉ श्रीमती जे बिंद्रा , आदर्श जस्सल , श्रीमती करुणा , श्रीमती ज्योति चोपड़ा , जतिंदर वालिया , डॉ अचला गुप्ता , श्रीमती सुधा महाजन , श्रीमती नीरू सिंगला , प्रधान श्रीमती अंजू शर्मा ,सैक्ट्री श्रीमती सुरजीत नागपाल आदि ने प्रेरणा टीम के प्रयासों की सराहना की ! इस तरह गीतांजलि ने पूरे उत्साह के साथ करवा चौथ मनाया !
Previous Articleकरवा चौथ का त्योहार रख बाग में बड़ी धूमधाम से किया गया सेलिब्रेट