Sunday, May 11

लुधियाना में यंग एंटरप्रेन्योर्स को आगे लाने के लिए जैसमन की और से गिवअवे यंग एंटरप्रेन्योर्स इवेंट का आयोजन,यंग एंटरप्रेन्योर्स को अवॉर्ड्स देकर किया सम्मानित

लुधियाना,( संजय मिंका, विशाल)-लुधियाना-में यंग एंटरप्रेन्योर्स को आगे लाने के लिए जैसमन की और से गिवअवे यंग एंटरप्रेन्योर्स इवेंट का आयोजन पक्खोवाल रोड स्तिथ द यार्ड लाउंज एंड कैफे में किया गया।इस इवेंट में शहर के यंग मेकअप आर्टिस्ट,डिजाइनर्स,बेकर्स,डेकोर आर्टिस्ट,एंकर,फोटोग्राफर आदि जैसे अलग अलग फील्ड के एंटरप्रेन्योर्स शामिल थे।इस इवेंट में खास तौर पर लुधियाना की फेमस मेकअप आर्टिस्ट अविप्रीत बिंद्रा ने शिरकत की।मेकअप आर्टिस्ट अविप्रीत बिंद्रा और जैसमन ने सभी यंग एंटरप्रेन्योर्स को अवॉर्ड्स देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इसी के साथ उन्हे कई तरह के गिवअवे गिफ्ट्स भी दिए गए।इवेंट में एंकरिंग सिद्दक सलूजा ने की।कई तरह की गेम्स खिलवाकर सबको एंटरटेन किया। जैसमन ने बताया कि इस तरह के इवेंट करवाने का मकसद है यह है ताकि हम यंग एंटरप्रेन्योर्स को आगे लेकर आए और उन्हें एक प्लेटफार्म दे सके ताकि वो अपने आप के लिए कुछ कर सके।हम इस तरह के इवेंट आगे भी करवाते रहेंगे ताकि जिन यंग एंटरप्रेन्योर्स में जो टैलेंट छिपा है उनको आगे लेकर आए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com