Saturday, May 10

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को 1 साल तक टालने व पैक्ड खाद्य पदार्थो पर 5 प्रतिशत जीएसटी वापिस लेने के लिए डी सी सुरभि मलिक को सौंपा ज्ञापन

लुधियाना (संजय मिका )- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की ओर से राज्य महासचिव सुनील मेहरा,जिला चेयरमैन पवन लहर,सचिव आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता डी सी सुरभि मलिक को सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे बैन को एक साल तक टालने व खाद्य पदार्थ पर लगे 5प्रतिशत जीएसटी को वापिस लेने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने का प्रयास करें। विकल्प मिलने के बाद देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो।, किसी भी वस्तु पर प्रतिबंध से पहले उसका विकल्प ढूंढना भी बेहद जरूरी है. पवन लहर ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण इंडस्ट्री में लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है।वही सिंगल यूज प्लास्टिक केवल निजी नहीं बल्कि सरकारी संस्थानों में भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है. बगैर किसी विकल्प के इसे बंद कर देने से खुदरा व्यापार क्षेत्र में भारी नुकसान होगा।उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध का सीधा असर व्यापारियों पर होगा। गौरतलब है कि इस तरह के बैन से सारा दबाव छोटे व्यापारियों पर आ जाएगा जो अपने ग्राहकों को पॉलीबैग नहीं दे पाएंगे. इससे उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है।सचिव पवन मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पैक्ड खाद्य पदार्थों पर जो 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है।उससे महंगाई बढ़ेगी। आटा,चावल,दही,आदि चीजों पर। जीएसटी लगने से ये पदार्थ गरीब जनता की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।वही आजादी के बाद पहली बार अनाज महंगा होगा।5 प्रतिशत जीएसटी लगने से छोटे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा।उन्होंने केंद्र सरकार से 5 प्रतिशत जीएसटी को वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर देश की गरीब जनता को बचाना है तो ऐसे काले कानून वापिस लेने होंगे।इस अवसर पर रमेश महाजन,हरीश सग्गड़,बनवारी हरजाई,एडवोकेट मनीष आहूजा,राजेश कश्यप, ओम प्रकाश भारद्वाज,जीवन मेहरा,गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com