Sunday, May 11

पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स लुधियाना चैप्टर की ओर से इन- पर्सन नैटवर्किंग इवेंट ‘पंजाब ए वर्ल्ड ऑफ ऑपर्च्यूनिटीज सेमिनार का अयोजन

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल )पंजाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स, लुधियाना चैप्टर ने अध्यक्ष जतिन्द्र सिंह मनचंदा, अजयदीप सिंह और सुरिदरबीर सिंह की अगुवाई में एक इन- पर्सन नैटवर्किंग इवेंट ‘पंजाब ए वर्ल्ड ऑफ ऑपर्च्यूनिटीज की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंजाब में कपड़ा और गारमैंट उद्योग की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की गई। कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, आई.टी., पर्यटन और हस्तशिल्प आदि अन्य उद्योग क्षेत्रों में स्टार्ट-अप निवेश की गुंजाइश के बारे में भी बात की गई। कार्यक्रम में सी.आई.सी.यू. के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा तथा वूल एंड वूलन एक्सपोर्ट प्रोमोशन काऊंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रमेश खजुरिया मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य वक्ता के. जी. एक्सपोर्ट्स के हरीश दुआ व सी. आई. आई पंजाब के पूर्व चेयरमैन राहुल आहूजा ने पंजाब में इंडस्ट्री के संभावित अवसरों पर प्रकाश डाला और उद्योग के अनुभव साझा किए। पी.सी.सी. के संस्थापक ट्रस्टी गुरप्रीत एस. पसरीचा के अनुसार पी.सी.सी. का मुख्य उद्देश्य पूंजी निर्माणक्षमता निर्माण और सामुदायिक निर्माण के माध्यम से अपने सदस्यों के लिए पारस्परिक विकास को सुविधाजनक बनाने में मदद करना है। उन्होंने लुधियाना चैप्टर की लीडरशिप टीम को शानदार आयोजन के बधाई दी।कार्यक्रम में उद्योग और वाणज्यि निदेशक, पंजाब व प्रमुख उद्योगपतियों के साथ नैटवर्किंग के साथ-साथ पंजाब को सीखने और योगदान करने का एक शानदार अवसर था ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com