
लुधियाना (संजय मिंका,विशाल)- लुधियाना के बाड़ेवाल इलाके की रहने वाली शुभजीत कौर क्लासिकल डांस के जरिए रियलिटी डांस शो डीआईडी सुपर मॉम्स में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह ऑनलाइन डीआईडी सुपर चांस जीतकर इस मुकाम तक पहुंची हैं। इसके साथ ही दिल्ली चंडीगढ़ और मुंबई में हुए ऑडिशन के सभी राउंड उन्होंने क्लियर किए। इसके बाद उनको जज रेमो डिसूजा, उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री के सामने स्पेशल परफॉर्मेंस देने का मौका मिला। जिसमें वह जजों का दिल जीतकर आई। उनका प्रोमो टेलीकास्ट हो चुका है। स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस से जज की शाबाशी हासिल करने वाली शुभजीत सुपर वुमन के साथ सुपर मॉम बनकर उभरी हैं। शुभजीत शुभ मुद्रा डांस और फिटनेस स्टूडियो की डायरेक्टर हैं।उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से तालीम हासिल की है। वह इंडियन क्लासिकल डांस और इंडियन फोक डांस में गोल्ड मैडलिस्ट हैं। वह हमेशा से ही क्लासिकल डांस को बढ़ावा देने की कोशिश करती रही हैं। वह अब तक 5000 बच्चों को डांस की ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं। साथ ही अपनी 7 साल की बेटी जयजीत को भी इसी फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए तैयार कर रही हैं। वह भी अपने मम्मी के साथ कई स्टेज पर प्रोग्राम पेश कर चुकी है।